एससी-एसटी-ओबीसी को दें नौकरी

By: Apr 2nd, 2018 12:01 am

सुंदरनगर में बैठक के दौरान विभिन्न संगठनों ने मांगा हक

सुंदरनगर — सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की गई है। इस संबंध में सुंदरनगर के दयारगी स्थित एनटीटी इंस्टीच्यूट में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग से जुड़े विभिन्न संगठनों की एक संयुक्त बैठक हुई। बैठक में अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी संघ एवं अन्य पिछड़ा वर्ग बेरोजगार संघ, मानव सेवा ट्रस्ट, अनुसूचित जाति जनजाति विशाल सुधार समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सीताराम बंसल ने की। बैठक में  कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सीताराम बंसल, जिलाध्यक्ष दर्शन लाल, मानव सेवा ट्रस्ट के संस्थापक प्रकाश चंद बंसल,  विशाल सुधार समिति के जिला अध्यक्ष सिद्धू राम भारद्वाज, एससी/एसटी एवं ओबीसी बेरोजगार संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार के साथ सामाजिक विचारक हेम सिंह चौहान ने सरकार से इस वर्ग की  सरकारी नौकरियों में भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस वर्ग से जुड़े सभी संगठन अरसे से बैकलॉग को भरने की मांग कर रह रहे हैं, लेकिन पूर्व में रही सरकार की उपेक्षा को नीति के चलते इस वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित नहीं हो पाई है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए पीटीए, पैरा और एसएमसी भर्तियों में रोस्टर के आधार पर इस वर्ग के अनुपातिक बैकलॉग की अधिसूचना जारी करने की मांग की। बैठक में विभिन्न संगठनों द्वारा रणनीति तैयार तैयार की गई, जिसमें दो अप्रैल को सर्वोच्च न्यायालय की तरफ से एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के संबंध में आए निर्णय को लेकर जिला उपायुक्त के माध्यम से इस निर्णय की पुनर्समीक्षा के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में राम भारद्वाज, नरेश कुमार, जालम सिंह यादव, हेम सिंह चौहान, चांद चौहान, हरेंद्र पाल, सुरेंद्र कुमार, संजीव कुमार, लालमन, पीके बंसल, लक्ष्मी दत्त कृष्ण लाल, धनीराम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App