ओल्ड मनाली में ईको पार्क जल्द

By: Apr 18th, 2018 12:05 am

 मनाली —ओल्ड मनाली में बनने वाले ईको पार्क का काम जल्द शुरू होने वाला है। 15 हेक्टेयर में बनने वाले इस अनोखे पार्क को लेकर वन विभाग ने कमर कस ली है। मनाली में अपनी तरह का यह इकलौता ऐसा पार्क होगा जहां सैलानियों को लेजर शो देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस ईको पार्क में ट्री हाउस होंगे जहां सैलानियों को रहने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। यही नहीं वन विभाग ने अपने इस महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए कबायद तेज कर दी है। करीब तीन करोड़ रुपए की लागज से बनने वाले इस ईको पार्क का प्रारूप भी सबसे अलक होगा। पर्यावरण से छेड़छाड़ किए बीना बनाए जाने वाले इस ईको पार्क में घूमने आने वाले लोगों को पार्क में पहुंचते ही इस बात का ऐहसास हो जाएगा कि वह किसी ओर ही दूनिया में पहुंच गए हैं।  इस पार्क में इसके अलावा ऐसे फूलों को भी लगाया जाएगा, जो  घाटी में नहीं होते हैं। पार्क की बनावट कुल्लू में बने नेचर पार्क से काफी अलग होगी। 15 हेक्टेयर में बनने वाले इस पार्क की रूप रेखा को वन विभाग तैयार कर रहा है। जानकारी के अनुसर कुल्लू-मनाली में ईको पार्क पहला ऐसा पार्क होगा, जहां ट्री हाउस भारी संख्या में लोगों को देखने को मिलेंगे। इस के अलावा पार्क में तैलाब व एसे फाउंटेन होंगे जो लोगों को दिल जित लेंगे। ईको पार्क में लेजर शो की भी व्यवस्था रखी जाएगी, जो यहां आने वाले सैलानियों को अपनी ओर आकृषित करेगा। ओल्ड मनाली के ब्यास विहाल में बनने वाले इस ईको पार्क का वन विभाग जल्द काम शुरू करवाने जा रहा है। डीएफओ नीरज चड्डा का कहना है कि विभाग ने ईको पार्क की रूपरेखा तैयार कर ली है। उन्होंने बताया कि जल्द ही उक्त पार्क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंन बताया कि 15 हेक्टेयर में बनने वाले इस ईको पार्क मंे जहां लोगों देखने के लिए काफी कुछ नया मिलेगा, वहीं यहां आराम करने आने वाले सैलानियों को भी हर सुविधा प्रदान करवाई जाएगी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App