कंडाघाट में पार्किंग स्पॉट सिलेक्ट

By: Apr 6th, 2018 12:07 am

एसडीएम संजीव धीमान ने शहर का  किया निरीक्षण, रिपोर्ट बनाकर डीसी को भेजी

कंडाघाट – कंडाघाट में वाहन पार्किंग को लेकर आ रही समस्याआें  से निपटने को लेक र गुरुवार को एसडीएम कंडाघाट डा. संजीव धीमान ने शहर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके साथ शिमला से एनएचएआई विभाग से आए अधिकारी सहित कंडाघाट के लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग के कर्मचारी, कंडाघाट पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान शहर में वाहनों की पार्किंगों के लिए उचित जगहों को चिन्हित किया गया व इसकी रिपोर्ट बनाकर एसडीएम कंडाघाट डा. संजीव धीमान ने डीसी सोलन को भेजी। जानकारी के अनुसार कंडाघाट शहर में वाहनों की पार्किंग की समस्या पिछले काफी समय से विकराल रूप धारण कर चुकी है। इस समस्या से निपटने को लेकर गुरुवार को एसडीएम कंडाघाट डा. संजीव धीमान ने कंडाघाट शहर का निरीक्षण किया व पार्किंग के लिए जगह चिन्हित की। गुरुवार सुबह सबसे पहले एसडीएस डा. संजीव धीमान ने बीडीओ कंडाघाट के कार्यालय के बाहर खाली पड़ी जगहों को चिन्हित किया। इस दौरान उन्होंने एसएचओ को निर्देश दिए कि इस कार्यालय के बाहर कोई बड़ा वाहन नहीं खड़ा होना चाहिए। इस जगह पर इस कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों सहित अन्य वाहनों को खड़ा किया जाएगा। इसके बाद एसडीएम  ने रेस्ट हाउस को जाने वाली सड़क के मुख्य द्वार के पास खाली पड़ी जगह को भी पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया। इसके बाद एसडीएम ने शिमला से आए एनएसएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एसएम स्वामी को निर्देश दिए कि जल्द से कंडाघाट के पुलिस सहायता कक्षा के पास सोलन से शिमला की ओर जाने वाली बसों के लिए बस ठहराव को लेकर साइन बोर्ड जल्द लगाया जाएं। इसी तरह का एक साइन बोर्ड पीएनबी बैंक कंडाघाट के पास शिमला की ओर जाने वाली बसों के लिए लगाने के निर्देश दिए। साथ ही बस स्टैंड पर सड़क पर जेबरा क्रोसिंग व रोड मार्किंग के भी शिमला से आए एनएसएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एसएम स्वामी को जल्द लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद निजी वाहनों के लिए व रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों को अपने वाहनों के लिए महिंद्रा पिकअप स्टैंड के सामने वाली खाली पड़ी जगह को चिन्हित किया गया। साथ ही एसडीएम कंडाघाट ने लोक निर्माण विभाग को सीरीनगर मार्ग पर सड़कों के किनारे पडे़ मलबे का उठाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम कंडाघाट के साथ शिमला से आए एनएसएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एसएम स्वामी, एनएसएआई शिमला के डिप्टी मेनेजर सुनील, थाना प्रभारी कंडाघाट संदीप शर्मा, लोक निर्माण विभाग कंडाघाट के जेई गोविंद, बीडीओ कंडाघाट बीआर वर्मा, व्यापार मंडल कंडाघाट के प्रधान रोहित सूद, नायब तहसीलदार, पटवारी सीरीनगर सर्किल वियज कात, अंडर टे्रनिंग पटवारी सीरीनगर सर्किल विशाली, रणधीर सिंह चंबयाल पटवारी सर्किल वाकना, नरेंद्र पटवारी सर्किल सलहरी विशेष रूप से उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App