कटराईं में बनेगा इंडोर स्टेडियम

By: Apr 30th, 2018 12:05 am

मनाली —मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार जल्द ही कुल्लू जिला के कटराईं स्कूल परिसर में मुक्केबाजी और टेबल टेनिस जैसे विभिन्न खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए इंडोर स्टेडियम का निर्माण करेगी, जिससे क्षेत्र के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए सर्वोत्तम सुविधाएं मिल सकेंगी। मुख्यमंत्री ने कुल्लू जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटराइर्ं में 40वीं जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। मुख्यमंत्री ने इंडोर स्टेडियम निर्माण को 10 लाख रुपए की घोषणा की तथा कहा कि सरकार चरणबद्ध तरीके से अतिरिक्त सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में बास्केटबाल एसोसिएशन खेल को बढ़ावा देने में सराहनीय कार्य कर रही है।  उन्होंने इस टूर्नामेंट के सुचारू संचालन के लिए एक लाख रुपए और स्टेट बास्केटबाल एसोसिएशन के लिए 51,000 रुपए की घोषणा की।  इससे पहले मुख्यमंत्री ने 9.98 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली ग्राम पंचायत बंदरोल, जिंदौड़, बवेली में उठाऊ सिंचाई योजना की आधारशिला रखी और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायसन में 2.23 करोड़ रुपए से निर्मित नए भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री द्वारा पतलीकूहल में 77.32 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखी गई। इस अवसर पर विभिन्न स्कूली छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।  वन, परिहवन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सक्षम नेतृत्व की सराहना की तथा युवाओं के कल्याण के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। बास्केटबॉल एसेसिएशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष मुनीश शर्मा ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और प्रतियोगिता के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में कुल 27 टीमों ने भाग लिया। संसद सदस्य रामस्वरूप शर्मा, विधायक आनी किशोरी लाल सागर, विधायक बंजार सुरेंद्र शौरी, मुख्यमंत्री के ओएसडी शिशु धर्मा, उपायुक्त कुल्लू यूनुस, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री इस अवसर पर उपस्थित रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App