कदम मिलाकर नई तकनीक से जुड़ें

By: Apr 28th, 2018 12:10 am

कालाअंब —हिमाचल प्रदेश टेक्नीकल विश्वविद्यालय हमीरपुर के सानिध्य में टीईक्यूआईपी स्कीम के अंतर्गत दो दिवसीय फैकल्टी डेवलेमेंट प्रोग्राम हिमालयन गु्रप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट कालाअंब में आयोजित किया गया, जिसका शीर्षक इमरजिंग एंड फ्यूचरिस्टक ट्रेंड इन इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी था, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में प्रो. केके गोगना डीन एल्युमनी पंजाब इंजीनियरिंग कालेज चंडीगढ़ उपस्थित हुए। हिमालयन गु्रप के अकेडमिक डीन डा. एके गर्ग द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर की। इस कार्यक्रम में तीन टेक्नीकल राउंड हुए जिसमें सर्वप्रथम डा. अवधेश यादव सहायक प्रोफेसर एनआईटी कुरूक्षेत्र जिन्होंने सोलर एनर्जी पर तथा डा. प्रीती अग्रवाल सहायक प्रोफेसर यूआईईटी पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने एनर्जी प्रोसेसिंग पर एवं डा. जेडी शर्मा सहायक प्रोफेसर पंजाब इंजीनियरिंग कालेज चंडीगढ़ ने न्यू टेक्नीक इन मैटेरियल साइंसिस पर हुए। इस डेवलेमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत हिमालयन इंजीनियरिंग कालेज कालाअंब, हिमाचल इंजीनियरिंग कालेज पांवटा साहिब, शिवा इंजीनियरिंग कालेज सोलन, ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कालेज सोलन के 40 से ज्यादा फैकल्टी मैंबर्स ने भाग लिया। डीन अकेडमिक डा. एसके गर्ग ने बताया कि इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य तकनीकी तथा प्रोफेशनल शिक्षा में गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए यह प्रोग्राम आयोजित किया। इस कार्यक्त्रम के कोर्डिनेटर इंजीनियर विशाल शर्मा एवं इंजीनियर अरुण गोयल थे।  हिमालयन गु्रप के चेयरमैन रजनीश बंसल ने कहा कि शिक्षा से जुड़े सभी फैकल्टी मैंबरों के लिए नवीनतम तकनीकों एवं तरीको से अवगत करवाना अतिआवश्यक है। पूर्ण रूप से शिक्षित एवं ट्रेंड फैकल्टी ही विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर सकते है। वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने कहा कि इस प्रतियोगिता के युग में कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए निरंतर नई तकनीकी से जुड़े रहना अतिआवश्यक है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App