कशैणी के जख्मों पर 15 लाख का मरहम

By: Apr 21st, 2018 12:01 am

 बिलासपुर— केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने शिमला जिला की टिक्कड़ ग्राम पंचायत के तहत कशैणी गांव में हुए अग्निकांड पीडि़तों की मदद के लिए 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की है। इसके साथ ही पीडि़तों को आश्वासन भी दिया है कि हिमाचल और केंद्र सरकारों की तरफ से उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि लगभग 50 घरों॒में 18 अप्रैल को॒सुबह आग लग गई थी।उन्होंने बताया कि प्रभावित गांव में पुनर्वास कार्यों के लिए अपने एमपी लैंड फंड में से 15 लाख॒ रुपए॒ जारी॒ किए हैं। जेपी॒ नड्डा॒ ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक व्यापक रणनीति तैयार करने की आवश्यकता है। विशेष रूप से उन गांवों के लिए, जहां लकड़ी से बने घने आवासीय घर और गौशालाएं हैं, क्योंकि इन गांवों में ऐसी आपदाएं होने की अत्यधिक संभावनाएं हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App