कश्मीर घाटी में तनाव

By: Apr 4th, 2018 12:02 am

हिंसा की आशंका से श्रीनगर के सात थानाक्षेत्रों में कर्फ्यू जैसी पाबंदियां

श्रीनगर— दक्षिण कश्मीर के शोपियां और अनंतनाग जिलों में रविवार को आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान हुई हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद से घाटी में तनाव का माहौल बना हुआ है। शोपियां में हिंसक प्रदर्शनों के दौरान चार स्थानीय नागरिकों की मौत के बाद से श्रीनगर समेत तमाम इलाकों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच श्रीनगर शहर में तो इंटरनेट सेवाओं को दोबारा शुरू कर दिया गया है, लेकिन दक्षिण कश्मीर में लगी रोक अब भी बरकरार है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार तनाव के हालातों के कारण दक्षिण कश्मीर में अब भी कड़ी सुरक्षा के बीच इंटरनेट सेवाएं प्रतिबंधित रखी गई हैं। इसके साथ ही हिंसक प्रदर्शनों की आशंका में शोपियां, अनंतनाग और कुलगाम जिलों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस के मुताबिक संवेदनशील हालातों के मद्देनजर श्रीनगर शहर के सात थानाक्षेत्रों में प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू करते हुए कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं। इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को हालात पर लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं सुरक्षा कारणों से घाटी में रेल सेवा को मंगलवार को तीसरे दिन फिर से स्थगित कर दिया गया। उधर, मंगलवार को भी सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहे।

आतंकियों ने ली एक की जान

उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी करके एक व्यक्ति की हत्या कर दी, जबकि एक महिला और दो बच्चों को घायल कर दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि लश्कर-ए-तोएबा से संबंधित चार आतंकी सोमवार रात दस बजकर दस मिनट पर बांदीपोरा के हाजिन में पार मोहल्ला निवासी फारूक अहमद पर्रे के घर में घुसे और अंधाधुंध गोलीबारी करके फारूक की पत्नी रफीक, उसकी बेटी नीलोफर और बेटे हिलाल अहमद पर्रे को घायल कर दिया। इसके बाद आतंकियों ने फारूकके दामाद नसीर अहमद शेख को अगवा कर लिया। नसीर का गोलियों से छलनी शव मंगलवार दोपहर को शाहगुंड बाघट मुल्ला के एक नाले में मिला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App