काले बिल्ले लगाकर विरोध

By: Apr 24th, 2018 12:05 am

 बीबीएन  —अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड बघेरी मैनेजमेंट द्वारा मांगों को पूरा न करने से निराश मजदूरों ने सोमवार को बघेरी यूनिट में काले बिल्ले लगाकर विरोध जताना शुरू कर दिया है। लाल झंडा सीमेंट वर्कर्ज यूनियन बघेरी के पदाधिकारियों ने बताया कि उद्योग प्रबंधन के रवैए के चलते मजदूरों ने 23 से  25 अप्रैल  तक काले बिल्ले लगाकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। मजदूर नेता मनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, पंकज शर्मा,प्रदीप कुमार ने इस तीन दिवसीय शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का आरंभ करते हुए कहा कि यदि अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड बघेरी मैनेजमेंट ने शीघ्र कर्मचारियों की मांगों के सकारात्मक हल की दिशा में कारगर व ठोस कदम नहीं उठाया, तो इस अभियान को और तेज करके विरोध के अन्य तरीकों पर गौर किया जाएगा। यहां उल्लेखनीय है कि बघेरी व बागा सीटू यूनियन के कर्मचारी अपनी मांगों के अल्ट्राटेक मैनेजमेंट द्वारा न मानने को  लेकर केंद्रीय श्रम आयुक्त चंडीगढ़ में कपनी के खिलाफ शिकायत कर चुके हैं और जिसको लेकर समझौता वार्ता भी चल रही है। लेकिन कंपनी किसी न किसी बहाने से समझौता वार्ता में देरी कर मजदूरों की मांगों को नजरंदाज करने की कोशिश कर रही है। कर्मचारी यूनियन के सचिव ने बताया कि मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में अपनी मांगों को शीघ्र मनवाने के लिए सभी मजदूर विशाल  रैली का आयोजन करेंगे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App