किनारों पर गाडि़यां, सड़कों पर चल रहे लोग

By: Apr 4th, 2018 12:09 am

हमीरपुर  —शहर में बेतरतीब खड़े वाहन लोगों के लिए सिरदर्द बन गए हैं। ऐसे में राहगीरों के लिए सड़क पार करना भी खतरे से खाली नहीं। दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही के बीच सड़क के किनारे खड़े वाहन सबसे बड़ी मुसीबत हैं। सड़क पर पार्क किए जा रहे वाहनों से जहां यातायात प्रभावित हो रहा है, वहीं राहगीरों की मुसीबतें भी बढ़ रही हैं। हमीरपुर बस अड्डा से थोड़ी दूरी पर सड़क के किनारे वाहन पार्क हो रहे हैं। वहीं, उपायुक्त कार्यालय के ठीक बाहर सड़क किनारे दोपहिया वाहन सड़क पर ही पार्क होते हैं। ऐसे में यहां जाम लगना भी आम बात हो गई है। हालांकि जाम लंबे समय के लिए नहीं लगता, लेकिन बेहतरीब खड़े वाहन समस्या जरूर पैदा कर देते हैं। उपायुक्त कार्यालय के बाहर सड़क पर यातायात कर्मी भी तैनात रहता है। बावजूद इसके कई बार जाम लग रहा है। वहीं, गांधी चौक से लेकर अस्पताल चौक तक का वन-वे भी बेतरतीब पार्किंग से अछूता नहीं है। इस मार्ग पर भी दिन के समय कई दोपहिया दुकानों के बाहर पार्क मिल जाएंगे। इनके पार्क होने के कारण सड़क मार्ग भी सिकुड़ रहा है। ऐसे में इस माल रोड मार्ग से वाहनों के साथ राहगीरों का चलना खतरनाक है। कई बार राहगीरों के पैर वाहनों के टायरों के नीचे आकर कुचले जा चुके हैं, लेकिन हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे। हालांकि पुलिस ने इस तरह के वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए मुहिम छेड़ रखी है। पिछले दिनों एसएचओ आकृति शर्मा ने मोर्चा संभालते हुए गांधी चौक से अस्पताल चौक तक दर्जनों वाहनों के चालान किए हैं। फिर से हालात अब पहले जैसे ही बन गए हैं। मुख्य सड़क मार्ग हो या फिर शहर का दिल गांधी चौक बेतरतीब पार्क वाहन मिल ही जाएंगे। जाहिर है कि हमीरपुर से होकर हरेक जिला के लिए बड़ी व छोटी गाडि़यों निकलती हैं। इस कारण बस अड्डा तक की सड़क पर रोजाना हजारों की तादाद में वाहन गुजरते हैं। कई लोगों द्वारा अपने दोपहिया व चौपहिया वाहन सड़क के किनारे खड़े किए जा रहे हैं। इस कारण मार्ग सिकुड़ जाता है और जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। बस अड्डा के आसपास तो सुबह-शाम के समय जाम लगना आम हो गया है। बस अड्डा से नादौन चौक की तरफ महज कुछ ही दूरी पर सड़कों के किनारे दोपहिया व चौपहिया पार्क हो रहे हैं। वहीं, नादौन चौक से उपायुक्त कार्यालय की सड़क के किनारे भी यही हालात हैं। इस कारण सड़क मार्ग से राहगीरों का गुजरना भी मुश्किल हो गया है। डीसी आफिस गेट के ठीक साथ में ही सड़क पर दोपहिया पार्क किए जा रहे हैं। वहीं, सड़क पर ही कई बार वाहन खड़ा कर सामान उतारने का कार्य हो रहा है। ऐसे में सड़क पर जाम लग रहा है। हालांकि पुलिस प्रबंधन की मानें, तो रोजाना नो पार्किंग में खड़े किए गए वाहनों के चालान किए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App