कुल्लू-मंडी में आग का तांडव

By: Apr 9th, 2018 12:20 am

कलैहली में सुलगा मकान, 20 लाख का नुकसान

भुंतर – जिला कुल्लू के कलैहली में आग से एक मकान जलकर राख हो गया। घटना शनिवार देर रात पेश आई। जानकारी के अनुसार घर में आग अचानक उस दौरान भड़की, जब मकान मालिक एसके कतना और अन्य सदस्य पड़ोस में किसी के घर गए थे। उसी दौरान इन्हें सूचना मिली कि घर में आग भड़क गई है। आग के लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की भनक लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग और पुलिस महकमे को भी सूचित किया। खबर मिलते ही कुल्लू से अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो थाना पुलिस की टीम भी यहां पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक घर का अधिकतर हिस्सा जलकर राख हो गया था। अगर समय पर आग पर काबू नहीं पा लिया होता, तो आसपास के घरों को भी नुकसान हो सकता था। आग की इस घटना में प्रभावित परिवार की करीब 20 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई है। आग के नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने में राजस्व विभाग जुट गया है। रविवार को विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और नुकसान की रिपोर्ट तैयार की। उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने बताया कि प्रभावित परिवार को नियमों के तहत आग से हुए नुकसान का मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

नेरचौक के डडौर में दो परिवारों का आशियाना जला

नेरचौक – नगर परिषद नेरचौक के अंतर्गत आने वाले डडौर वार्ड दस के बोरा गांव में दो परिवारों का आशियाना जलकर राख हो गया। घटना शनिवार देर रात करीब एक बजे घटी, जब बेटा रसोइघर से दूध गर्म कर कमरे में बीमार पिता को पिला रहा था, तो अचानक रसोईघर में आग लग गई। जानकारी के अनुसार शनिवार रात दुर्गा राम व आलम राम पुत्र स्व. बीरबल राम के छह कमरों के स्लेटपोश मकान की रसोई में अचानक आग लग गई। इससे दो मंजिला मकान राख होने से लाखों का नुकसान हुआ है। प्रभावित आलम राम, जो कि डडौर वार्ड के पार्षद भी हैं ने बताया कि आग ने कुछ ही पलों में भयानक रूप धारण कर लिया। शोर मचाने पर साथ लगते घर और गांव के लोग पहुंचे, जिन्होंने आग बुझाने का अपने-अपने तरीके से प्रयास किया। अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया, मगर रास्ता तंग होने के चलते अग्निशमन विभाग कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तब कहीं जाकर करीब 3:30 बजे आग पर काबू पाया जा सका, मगर तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। साथ बनी गोशाला व अन्य घर पहले ही अग्निशमन विभाग व गांववासियों ने बचा लिए थे। नायब तहसीलदार जयमल चंद ने मौके पर पहुंच पीडि़त परिवारों को बतौर फौरी राहत 15 हजार रुपए व दो तिरपाल दिए हैं ।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App