कुल्लू में तूफान, रोहतांग में बर्फ

By: Apr 18th, 2018 12:20 am

कल से शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, सोलन, सिरमौर में आंधी-ओलावृष्टि के आसार

शिमला — हिमाचल प्रदेश में मौसम के मिजाज फिर बदल गए हैं। मंगलवार को रोहतांग दर्रे पर फिर से ताजा हिमपात हुआ। कुल्लू में आंधी-तूफान ने और शिमला जुब्बल के कायना में भारी ओलावृष्टि ने खूब कहर बरपाया। ओलावृष्टि से सेब सहित अन्य नकदी फसलों को भारी नुकसान की सूचना है। मौसम विभाग की माने तो समूचे प्रदेश में 21 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। 19-20  अप्रैल को राज्य के शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, सोलन और सिरमौर जिले के एक दो स्थानों पर प्रचंड तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। राज्य में 22-23 अप्रैल को मौसम शुष्क बना रहेगा। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में मंगलवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल घिरे रहे। दिन के समय कुल्लू में तूफान चला और हल्की बूंदाबांदी हुई। जिला शिमला के कायना में तेज तूफान के साथ भारी ओलावृष्टि हुई। जबकि राज्य के मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहा, जिससे अधिकतम तापमान में भी   एक से आठ डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आया है, जबकि न्यूनतम तापमान में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन नहीं आया है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि राज्य में 21 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा। मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 19-20 अप्रैल को तूफान के साथ ओलावृष्टि होगी। राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 23.0, सुंदरनगर में 33.0, भुंतर 29.0, कल्पा में 17.4, धर्मशाला में 26.8, ऊना में 36.7, नाहन में 32.6, सोलन में 21.0, कांगड़ा में 32.0, बिलासपुर में 34.5, हमीरपुर में 33.2, चंबा में 29.4 और डलहौजी में 16.6 डिग्री रिकार्ड किया गया।

 यहां-यहां हुई बारिश

24 घंटों के दौरान उदयपुर में 9.0, कंडाघाट, डलहोजी में 5.0, धर्मपुर, शिमला में 4.0, भरमौर, मनाली, भुंतर, कसौली में 3.0, केलांग कोटखाई, कुमारसेन और छतरी में 2.0 मिलीमीटर बारिश आंकी गई है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App