कुसुम की पेंटिंग सबसे शानदार

By: Apr 22nd, 2018 12:05 am

हमीरपुर  —गुरुकुल पब्लिक स्कूल और न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल हमीरपुर में धरती दिवस ‘प्लास्टिक के प्रदूषण को खत्म करना’ बड़ी धूमधाम से मनाया। इसमें छात्रों को धरती की सुरक्षा करने व पर्यावरण को शुद्ध रखने की शिक्षा देने के लिए पेंटिंग, भाषण व कविता पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्कूल प्रधानाचार्य रविंद्र पुरी ने छात्रों को पर्यावरण के बारे में संबोधित किया और पर्यावरण की वर्तमान स्थिति व पर्यावरण संरक्षण के उपायों से अवगत करवाया। इस दौरान छात्रों से पेंटिंग, भाषण व कविता पाठ आयोजित करवाए गए। इसमें पेंटिंग कंपीटीशन में कुसुम, विकास शर्मा, कृतिका, रागिनी, अर्पना व हर्षिता प्रथम,  विकास, कृतिका, वैशाली ठाकुर, अंशुल, अरिंदम व सूजल द्वितीय और सैजल, नैतिक, गोमशी तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में गौरी, अमृता व धनजय प्रथम, प्रकृति, दिव्यांश, आदित्य व दिक्षा द्वितीय और सायना, इनेश व तनिशा तृतीय रही। कविता पाठ में विशाल, प्रिंस, मनन व आदर्श प्रथम, आरव, दरश्लि, अदविता, वैभव व कोमल द्वितीय और कृष, आरव, अखिलेश व कोमल ने तृतीय स्थान हासिल किया। स्कूल प्रधानाचार्य ने विजेता छात्रों को इसकी बधाई दी और उन्हें आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखने के लिए प्रेरित किया।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App