केंद्र की योजना में प्रदेश के दो जिले

By: Apr 15th, 2018 12:20 am

शिमला— केंद्र सरकार देश के कुछ चुनिंदा राज्यों के दो-दो जिलों में लोगों की आय बढ़ाने के लिए एक विशेष योजना चलाने जा रही है। पहले चरण में हिमाचल इसमें शामिल तो नहीं हो पाया है, लेकिन दूसरे चरण में प्रदेश के भी दो जिलों को इसमें शामिल किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार इस संबंध में दिल्ली में एक बैठक हुई है, जिसमें वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने खुद इस मामले को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रदेश से गए अधिकारियों ने इसमें सिरमौर व चंबा जिला के नाम सुझाए हैं। इन अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को इन दोनों जिलों के पिछड़ेपन से वाकिफ  करवाया है, वहीं बताया है कि यहां पर लोगों की आमदनी कितनी है और किस तरह से आगे बढ़ रही है। पिछले सालों में इन जिलों में क्या काम किए गए हैं और आगे की क्या योजना है। सिरमौर जिला के कुछ शहरों में हालांकि औद्योगिक क्षेत्र में विकास हुआ है, परंतु चंबा इससे अछूता है। चंबा प्रदेश का दूरदराज का जिला है, जहां पर विकास की रफ्तार भी दूसरों से कम है। हालांकि राज्य सरकार चंबा जिला में भी विशेष योजनाएं चला रही है, परंतु फिर भी निजी क्षेत्र में वहां विकास की जरूरत देखी जा रही है। इसी तरह से सिरमौर जिला के पिछडे़पन के भी कई कारण हैं, जिसका ब्यौरा दिल्ली में दिया गया है। बताया जाता है कि इन जिलों के शहरी क्षेत्रों में केंद्र सरकार निजी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करेगी। यहां पर नए उद्योगों का विस्तार किया जाएगा, जिससे लोगों को रोजगार मिले और वह स्वरोजगार की तरफ भी बढे़ं। इससे न केवल बेरोजगारों को रोजगार का प्रबंध हो सकेगा, बल्कि नए काम इन शहरों में होने से लोगों की आय का प्रतिशत भी बढेगा। हिमाचल प्रदेश ने इन दोनों जिलों के शहरी क्षे़त्रों की विस्तार से जानकारी दी है। उम्मीद है कि जल्दी ही केंद्र सरकार की इस योजना में हिमाचल का नाम शामिल होगा। इससे इन दोनों जिलों के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का फायदा होगा। इसमें केंद्र सरकार आर्थिक तौर पर प्रदेश की मदद करेगी।

संबंधित जिलाधीशों से मांगा खाका

इस सिलसिले में अभी उद्योग अधिकारियों के साथ चर्चा हुई है, जिसके बाद संबंधित जिलों के जिलाधीशों से खाका मांगा जाएगा। इसके लिए उनको निर्देश दिए गए हैं, जो कि उन योजनाओं का जिक्र करेंगे, जिनसे यहां लोगों की आय

बढ़ सके।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App