कैंडल मार्च निकाल किया विरोध

By: Apr 17th, 2018 12:10 am

स्वारघाट -उपमंडल स्वारघाट के तहत रविवार देर रात कठुआ गैंगरेप के खिलाफ  कैंडल मार्च निकालकर मासूम को श्रद्धांजलि दी गई। कैंडल मार्च एनएसयूआई के जिला महासचिव अक्षर ठाकुर की अगवाई में निकाला गया, जिसमें स्थानीय बच्चों, महिलाओं और लोगों ने मासूम को श्रद्धांजलि दी तथा इसके साथ ही युवतियों और महिलाओं ने भी हाथों में तख्तियां लेकर अपने गुस्से का इजहार किया और सरकार से मासूम को न्याय देने की गुहार लगाई । कैंडल मार्च स्वारघाट बाजार में निकाला गया और होटल हिल टॉप स्वारघाट के प्रांगण में मासूम को श्रद्धांजलि दी गई। बता दें कि जम्मू के कठुआ में बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी और सरकार द्वारा आरोपियों के खिलाफ  कोई कार्रवाई नहीं की गई थी, जिसके चलते पूरे देश में कैंडल मार्च निकालकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किए जा रहे हैं, ताकि मासूम को न्याय मिल सके। इस अवसर पर एनएसयूआई के जिला महासचिव अक्षर ठाकुर ने कहा आज महिलाएं बाहर निकलने से डर रही हैं। हम चाहते हैं कि देश में हो रही बलात्कार की घटनाओं पर सरकार कार्रवाई करे। एक तरफ  तो सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती है तो वहीं इस समय सबसे ज्यादा हमलें बेटियों पर ही हो रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस दिशा में कड़े कदम उठाने चाहिए, ताकि अपराधियों को इससे सबक मिले। इस अवसर पर अजय ठाकुर, रमेश ठाकुर, विनोद, गोपाल कृष्ण, प्रेम, गौरव वर्मा, रमेश, किरण, अनमोल, अक्षिता, कोमल, सुनीता, त्रिशला सहित दर्जनों लोगों और महिलाओं ने भाग लिया।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App