कोचिंग संस्थान कॉन्सेप्ट में 11वीं का सेशन हुआ आरंभ

By: Apr 14th, 2018 12:05 am

ऊना, होशियारपुर – मिनी सचिवालय के नजदीक स्थित कोचिंग संस्थान कॉन्सेप्ट क्लासेज में 11वीं का सेशन आरंभ हो गया है। इस संबंधी अकादमी के डायरेक्टर प्रो. राजीव ठाकुर व प्रो. नवल राणा ने बताया कि 11वीं मेडिकल, नॉन मेडिकल व कॉमर्स के पहले बैच में बहुत कम सीटें शेष बची है और दूसरे बैच जो 16 अप्रैल से शुरू होगा। इसके लिए भी दाखिला शुरू कर दिया गया है। प्रो. राजीव ठाकुर ने बताया कि जो विद्यार्थी पहले बैच में दाखिला लेना चाहते हैं। वह जल्द ही रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और दूसरे बैच में भी दाखिला ले सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अकादमी ने इस साल मेडिकल व नॉन मेडिकल के अलावा कॉमर्स विषय की कक्षाएं भी बच्चों व अभिभावकों की डिमांड अनुसार शुरू कर दी है। इसके लिए संबंधित विषय के माहिर अध्यापकों का चयन किया है। प्रो. नवल राणा ने बताया कि जेईई व मेडिकल की परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ कॉमर्स के छात्रों को चार्टर्ड अकाउंटेंट व सीपीटी की तैयारी भी अकादमी की एक विशेषता रहेगी। उन्होंने कहा कि अकादमी छोटे बैच में छात्रों को पढ़ाने के लिए वचनबद्ध है और छात्रों से आग्रह है कि संस्थान का चयन उनकी गुणवत्ता व छात्र प्रतिशत के आधार पर ही करें

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App