कोटला बाजार में सुलगा गोदाम

By: Apr 27th, 2018 12:05 am

जवाली – विधानसभा क्षेत्र जवाली के अंतर्गत कोटला बाजार में गुरुवार को एक गोदाम में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गोदाम में आग लगने का पता चलते ही कोटला बाजार के दुकानदारों सहित स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का कार्य शुरू किया। लोग व दुकानदार पानी की बाल्टियां लेकर आग पर काबू पाने में जुट गए तथा तकरीबन एक घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया। अनिल कुमार कोटला में जनरल स्टोर का काम करता है तथा उसने साथ में ही गोदाम रखा हुआ है। अनिल कुमार ने बताया कि उसने गोदाम में गद्दे, कुर्सियां, चप्पल, कापियां व किताबें सहित पेंसिल, सोफे इत्यादि रखे हुए थे। आग लगने से करीब 15 मिनट पहले गोदाम में सामान लेने गया हुआ था तथा सामान लेकर गोदाम को बंद करके अपनी दुकान पर आया ही था कि गोदाम में आग लगने का पता चला। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार कोटला केवल कृष्ण भी मौके पर पहुंच गए व नुकसान का आकंलन किया।  तहसीलदार ने बताया कि अग्निकांड में पांच लाख का नुकसान हुआ है। डीएसपी जवाली मेघनाथ चौहान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App