कोटेवाली माता का मंदिर

By: Apr 28th, 2018 12:06 am

हिमाचल प्रदेश को देव भूमि के नाम से जाना जाता है। यहां की सुंदर वादियों में स्थित मंदिर अपनी धार्मिक मान्यताओं के लिए जगत प्रसिद्ध हैं। लाखों की संख्या में श्रद्धालू हर वर्ष इन मंदिरों की परिक्रमा करने पहंुचते हैं। ऐसा ही एक मंदिर नूरपुर तहसील में एक अत्यंत रमणीक स्थल में स्थित है, इसका नाम है कोटेवाली माता का मंदिर। यह स्थान राजा का तालाब से  आठ किमी. और कांगड़ा घाटी रेल मार्ग से तलाड़ा रेल्वे स्टेशन से नौ किमी.की दूरी पर स्थित है। यह मंदिर तीन सौ सीढि़यां चढ़ कर अत्यंत रमणीक एवं आकर्षक पहाड़ी पर स्थित है। यहां 20 एक दुकानें बनी हुई हैं, जहां प्रशाद व चायपान की व्यवस्था मौजूद है। यात्रियों के विश्राम के लिए धर्मशाला एवं पीने के पानी की भी सुंदर व्यवस्था है। माता रानी की भव्य मूर्ति श्रद्धालुओं को वशीभूत कर लेती है। इस स्थान की विशेषता यह है कि रात को यहां कोई भी व्यक्ति नहीं ठहर सकता। किंवदंती अनुसार अष्टभुजा माता रात को साक्षात प्रकट हो कर यहां विभिन्न लीलाएं करती है। यदि गलती से रात को यहां कोई रह भी जाए, तो सुबह वो जीवित नहीं मिलता। मंदिर का इतिहास – किंवदंती अनुसार आनंद तोमर ने दिल्ली का शासन जब पृथ्वी राज चौहान को सौंपा, तो उनके कुछेक संबंधियों ने विद्रोह कर दिया। परंतु वे पृथ्वी राज चौहान के सामने टिक न पाए। वे सब उत्तर की सुरक्षित पहाडि़यों की ओर जान बचा कर दौड़े। कहते हैं कि आते हुए अपनी कुलदेवी को भी साथ ले आए। यही कुलदेवी आज कोटेवाली माता के नाम से विश्व विख्यात है। कोटेवाली मां असंभव से असंभव कार्य को चुटकी में संभव कर देती है। मंदिर का रखरखाव – वर्तमान समय में मंदिर की देखरेख 1971 से गुरियाल गांव की एक कमेटी कर रही है। कमेटी की देखरेख में इस मंदिर की अभूतपूर्व तरक्की हुई है। गुरियाल गांव से मंदिर तक लगभग दो किमी. का दुर्गम पहाड़ी रास्ता पक्का हो चुका है और उसके आगे मंदिर तक लगभग दो सौ पच्चास पौडि़यां चढ़ाई के लिए बनवाई गई हैं। यही नहीं मंदिर परिसर में एक विशाल लंगर भवन तथा बीस दुकानें मां के दरबार की तरक्की की दास्तान का व्याख्यान खुद-ब-खुद करती हैं। यूं तो वर्ष भर श्रद्धालुओं का तांता इस मंदिर में लगा रहता है परंतु नवरात्र के दौरान यह भीड़ कई गुना बढ़ जाती है। इस दौरान प्रतिदिन विशाल भंडारे की व्यवस्था भी स्थानीय मंदिर कमेटी द्वारा की जाती है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App