खाई में जा समाई कार, तीन की मौत

By: Apr 25th, 2018 12:20 am

रामपुर बुशहर, निरमंड—निरमंड थाना अंतर्गत चाटी के समीप तुनन सड़क पर सिस्वासेरी जगह पर एक मारुति कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने खनेरी अस्पताल में दम तोड़ा। इस हादसे में दौलत राम (60) पुत्र कालू राम निवासी जगूण, गंगा राम (59) पुत्र जिणू राम निवासी क्षोली और पेगा राम (58) पुत्र मंगत राम निवासी रंदल की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को एक मारुति कार (एचपी-06-5633) तुनन पंचायत के कशोली से ब्रौ की तरफ आ रहे थे, लेकिन जैसे ही गाड़ी सिस्वासेरी के समीप पहुंची, चालक गाड़ी पर से नियत्रंण खो बैठा और गाड़ी गहरी खाई में समा गई। हादसे में दो लोगों की मौत मौके पर हो गई और एक की मौत खनेरी अस्पताल में हुई। शवों का पोस्टमार्टम बुधवार को निरमंड और खनेरी में किया जाएगा। जैसे ही दुर्घटना हुई, आसपास के लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। लोगों ने इस हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सड़क तक पहुंचाया और अस्पताल भेजा, जबकि हादसे में मारे गए दो लोगों को लोगों के सहयोग से पुलिस ने खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना कैसे हुई इस बारे में स्पष्ट तौर से कुछ नहीं कहा जा सकता। तुनन पंचायत के प्रधान रणजीत सिंह ने इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है। वहीं, आनी के विधायक किशोरी लाल सागर ने भी इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है। उधर, डीएसपी आनी रोहित मृगपुरी का कहना है कि तुनन सड़क में दोपहर के समय कार गहरी खाई में समाई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

लोडर मशीन तले दबा मजदूर, मौत

बद्दी – औद्योगिक कस्बा बद्दी के तहत कारोगेटेड बॉक्स निर्माता उद्योग में लोडर मशीन की चपेट में आने से एक कामगार की मौत हो गई। छतरी चौक बद्दी स्थित भंडारी दीपक फैक्टरी में कार्यरत कामगार की लोडर मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई, मृतक की छाती व पीठ पर लोडर मशीन से दबने के भी निशान पाए गए हैं। उद्योग में कार्यरत संजीव कुमार पुत्र गजेंद्र यादव ने बताया कि सोमवार रात को प्रमोद कुमार यादव फैक्टरी में काम पर आया था, लेकिन अगली सुबह उसकी लाश बरामद हुई। एसपी बद्दी रानी बिंदु सचदेवा ने बताया कि पुलिस ने धारा 304ए के तहत लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App