गंगथ दंगल के विजेता को मिलेगा ट्रैक्टर

By: Apr 23rd, 2018 12:01 am

श्री बाबा क्यालू का महादंगल तीन जून से, दूसरा पुरस्कार आल्टो कार

गंगथ  – गंगथ में होने वाले महादंगल में प्रथम पुरस्कार के तौर पर टै्रक्टर दिया जाएगा। इसके अलावा दूसरा पुरस्कार आल्टो कार होगी। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा श्री बाबा क्यालू का महादंगल तीन से पांच जून तक आयोजित किया जाएगा। लगभग डेढ़ माह पहले ही इसकी तैयारियों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इतना ही नहीं, महादंगल के लिए श्रद्धालुओं द्वारा 101 बल्टोहियां, 700 गागरें, 400 बाल्टियां, चार एलईडी तथा चार साइकिलें देने के लिए हामी भरी गई है।  निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महादंगल का पहला दिन महिला सशक्तिकरण को समर्पित किया गया। इस दौरान विजेता ‘दंगल गर्ल’ को मोटरसाइकिल से नवाजा जाएगा। साथ ही हिमाचली पहलवानों में हिमाचल केसरी का खिताब हासिल करने वाले को भी बतौर पुरस्कार मोटरसाइकिल दिया जाएगा। बता दें कि श्रद्धालुओं द्वारा श्री बाबा क्यालू महादंगल में 30 से 35 लाख रुपए नकद चढ़ाया जाता है। श्री बाबा क्यालू महादंगल में इस बार पहली झंडी (प्रथम पुरस्कार) में ट्रैक्टर, दूसरी झंडी में आल्टो कार व इसके अलावा छह मोटरसाईकिल विजेता पहलवानों को दिए जाएंगे। श्री बाबा क्यालू इनाम कमेटी द्वारा इसको लेकर विशेष बैठक के बाद सार्वजनिक तौर पर घोषणा कर दी गई है। झंडी में रखे इनाम को 60ः40 के अनुपात में दोनों खिलाडि़यों में बांटा जाएगा। इसके साथ ही महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश व दिल्ली के सभी नामी अखाड़ों को निमंत्रण भेजने की प्रकिया शुरू कर दी गई हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App