गडकरी से मिले सीएम जयराम ठाकुर

By: Apr 25th, 2018 12:06 am

केंद्रीय मंत्री ने दिए एनएच की औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश

शिमला— मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने  दिल्ली प्रवास के दौरान मंगलवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश से संबंधित लंबित मुद्दों की समीक्षा की गई और महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री के आग्रह पर प्रदेश के लिए स्वीकृत नए उच्च मार्गों के निर्माण की औपचारिकताएं शीघ्र पूरी करने के अलावा अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि प्रदेश में जहां पर भी राष्ट्रीय मार्गों का काम चल रहा है, वहां पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए सैलानियों को किसी भी किस्म की असुविधा न होने पाए। बैठक में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए हिमाचल प्रदेश व अन्य पहाड़ी राज्यों में सड़कों के रखरखाव व सड़क सुरक्षा के बारे में एक ठोस नीति बनाई जाए। मुख्यमंत्री ने राज्य में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स के सुधार व सड़क  किनारे क्रैश बैरियर लगाने के लिए सीआरएफ में एक विशेष फंड बनाने का केंद्रीय मंत्री से आग्रह भी किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। मुख्यमंत्री ने सीआरएफ में 210 करोड़ की बजाय प्रदेश को 300 करोड़ रुपए दिए जाने के राज्य सरकार के संशोधित प्रस्ताव को भी स्वीकार करने का केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया, जिसे उन्होंने अपनी सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App