गणित विशेषज्ञ आनंद आई स्कॉलर के साथ

By: Apr 6th, 2018 12:07 am

नई दिल्ली— आई स्कॉलर के आई-30 प्रोग्राम के माध्यम से देश में आईआईटी-जेईई के छात्रों को सर्वश्रेष्ठ कोचिंग प्रदान करने के लिए सुपर 30 से प्रसिद्ध आनंद कुमार ने आई स्कॉलर एजुकेशन सर्विसेज प्राइवेट के साथ हाथ मिलाया। गणित के महारथी आनंद कुमार देशभर में शौहरत पा चुके हैं। आईआईटी-जेईई में कामयाबी की गारंटी माने जाने वाले आनंद कुमार के लेख देश-विदेश के प्रतिष्ठित गणित पत्रिकाओं में छपते हैं। सुपर 30 कोर्स गरीब तबके के प्रतिभावान छात्रों को किताबें, रहना-खाना और आईआईटी-जेईई के लिए कोचिंग देता है और सभी जानते हैं कि सुपर 30 में कोचिंग का मतलब है सफलता की गारंटी। आनंद कुमार से कोचिंग ले चुके 450 छात्रों में से करीब 400 ने आईआईटी-जेईई में सफलता पाई है। इस मौके पर आई स्कॉलर एजुकेशन सर्विसेज के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर कर्नल राजेंद्र प्रसाद नडेला ने कहा कि आई स्कॉलर बेहतरीन टीचर, स्कोलर्स, सब्जेक्ट एक्सपर्ट और इंडस्ट्री लीडर्स का नॉलेज नेटवर्क है। हमारी कोशिश है कि इंडस्ट्री के बेहतरीन लोगों से जुड़ना और एक ग्लोबल नालेज हब तैयार करना है। चेतन भगत ने कहा मैं आनंद कुमार और आई स्कॉलर के क्रांतिकारी ऑनलाइन जेईई प्रोग्राम के साथ जुड़ गया हूं। मुझे लगता है, जो यह शिक्षा में क्रांति आई है, जिसका नाम आई 30 है, तमाम लाखों आईआईटी-जेईई के तैयारी में लगे छात्रों का एक मापदंड बन जाएगा और यह कोर्स खासतौर से उन छात्रों के लिए है जो इस परीक्षा के कोचिंग के लिए आर्थिक रूप से समर्थ नहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App