गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म 14 को

By: Apr 10th, 2018 12:02 am

लुधियाना— समाजिक सुरक्षा, स्त्री और बाल विकास, पंजाब की ओर से 14 अप्रैल को पंजाब की 27314 आंगनबाडि़यों में पोषण दिवस मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय पोषण मिशन अधीन मनाए जा रहे इस दिवस का मकसद औरतों और बच्चों में कुपोषण को दूर करना है। जिला लुधियाना के 16 ब्लॉकों की 2487 आंगनबाडि़यों में यह दिवस मनाया जाएगा। इस संबंधित स्थानीय चंडीगढ़ रोड स्थित ब्रेल भवन में करवाई गई राज्यस्तरीय वर्कशॉप को संबोधित करते हुए अजीत कौर मुलतानी (डिप्टी डायरेक्टर इंटेगरेटिड चाइल्ड डिवेनपमेंट सर्विसिज -कम -नोडल अफसर पोषण अभ्यान) ने बताया कि इस दिन आंगनबाड़ी सेंटरों में सुपोशण गोद भराई रस्म भी मनाई जाएगी, जिस दौरान गर्भवती औरतों को फल, सब्जियां और सेहतमंद खाना पदार्थ बांटे जाएंगे। विभागीय आधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से अच्छे पोषण संबंधित जागरूक भी किया जाएगा। इस मौके 0-6 साल तक के बच्चों का भार भी किया जाएगा। समागम को अधिक डिप्टी कमिश्नर (व) शेना अग्रवाल ने अपील की कि मुहिम को सफल करने के लिए दृढ़ यत्न किए जाएं। जिला प्रोग्राम अफसर ने बताया कि पंजाब में यह चार जिलों श्रीमुक्तसर साहिब, लुधियाना, फरीदकोट और मानसा में मनाया जा रहा है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App