गर्मियां शुरू… पानी की बढ़ी टेंशन

By: Apr 30th, 2018 12:05 am

परागपुर —उपमंडल देहरा में गर्मियों के शुरू होते ही पानी की समस्या बढ़ती जा रही है । ढलियारा आसपास के इलाकों की प्यास  एकमात्र धनोटू बल्ला योजना द्वारा बुझाए जा रही है। वही आए दिन लोगों को पानी न मिलने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । आए दिन  इस योजना में कोई न कोई खराबी चली रहती है। ज्यादातर यहां मोटर खराब होने की समस्या आती है । आज स्थानीय पंचायत के लोगों ने एसडीओ कार्यालय सुनहेत में प्रधान जरनैल सिंह की अगवाई में प्रदर्शन किया ओर विभाग के खिलाफ  मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। प्रधान का कहना है कि धनोटू बल्ला पेयजल योजना से बड़ा पंचायत में किसी व्यक्ति द्वारा खोले जा रहे पोल्ट्री फार्म को कनेक्शन दिया जा रहा है। जिस कारण स्थानीय पंचायत निवासियों को आने-वाले समय में पानी की परेशानी से गुजरना पड़ सकता है। इस प्रदर्शन में ललिता देवी, सिलमों देवी, सुरेशा देवी, सुमनलता, ममता ,रानी, रक्षा देवी, सुषमा देवी, सुनीता देवी, नवीन कुमार, , दिनेश कुमार, विवेक सिपहिया, विजय कुमार, रजनी वाला जगदीप सिंह व रमेश चंद उपस्थित थे। इन सब ने कहा कि यदि विभाग द्वारा मुर्गी पालन के लिए यह कनेक्शन दिया जाता है तो पंचायत निवासियों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App