गायक किशन वर्मा ने नचाया सुन्नी

By: Apr 17th, 2018 12:05 am

 सुन्नी —शिमला ग्रामीण के सुन्नी में रविवार को आयोजित बैसाखी मेले की सांस्कृतिक संध्या में वॉयस ऑफ हिमालय फ्रेम किशन वर्मा एवं स्थानीय कलाकार आशा कंवर ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। बैसाखी मेले पर पहली बार आयोजित सांस्कृतिक संध्या में दोनों स्टार कलाकारों के अलावा तनुजा म्यूजिकल ग्रुप चंडीगढ़ की कलाकार तनुजा, नितिन कौशल एवं अन्य कलाकारों ने भी खूब रंग जमाया। स्थानीय स्कूल गीता निकेतन के अलावा दिशा एजुकेशन सोसायटी सुन्नी एवं मॉम मास्टर नृत्य अकादमी सुन्नी के कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई। सांस्कृतिक संध्या में एसजेवीएनएल के सहायक महाप्रबंधक राजेश शर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उन्होंने प्राचीन संस्कृति को संजोए रखने के लिए आयोजकों एवं स्थानीय लोगों के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान मेला कमेटी प्रधान पवन गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामा देवी, अमित वर्मा, राजेंद्र गुप्ता, विपिन शर्मा, सुनील, कपिल गुप्ता, हरीश शर्मा, योगराज ठाकुर तथा अन्य मौजूद रहे। मेले की स्टार नाइट से पूर्व मॉम मास्टर अकादमी के छात्रों ने नृत्य करके खूब वाहवाही लूटी। इसी समूह की भावना ने शास्त्रीय संगीत पर नृत्य से लोगों का मन मोह लिया। दिशा एजुकेशन सोसायटी ने पहाड़ी गानों पर समूह नृत्य की उत्तम प्रस्तुति दी। स्टार नाइट में किशन वर्मा ने पहाड़ी गानों की झड़ी लगा दी। तेरे होला बसना, मेरी साहबुए, हो बे लालिए, बोतल फूटी नाटियों पर दर्शक झूम उठे। आशा कंवर के मंच संभालते ही सीटियां गूंजने लगीं। उन्होंने बिंदू तेरे नखरे, खडि़ए क्वालिए जैसी कई नाटियां एवं गीतों पर दर्शकों को खूब नचाया। एक अन्य स्टार कलाकार तनुजा ने साहिब री बीबिए, पाता पानो रा तथा गिद्दों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। नितिन कौशल, विकास एवं नन्ही बच्ची भूमिका हरनोट ने भी खूब समां बांधा।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App