गोल्ड मेडल से नवाजे 19 छात्र

By: Apr 11th, 2018 12:05 am

करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी में तृतीय दीक्षांत समारोह में 278 को उपाधि से नवाजा

भोरंज  – करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय में तृतीय दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह के मुख्यातिथि प्रो. अरविंद कुमार कुलपति केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी (उत्तर प्रदेश) मुख्यातिथि ने छात्रों को इस अवसर पर बधाई दी। उनके भविष्य  के लिए उन्हें अत्यधिक प्रयत्न करने को कहा। प्रो. अरविंद ने प्राध्यापकों को भी उनके प्रयत्न की सराहना की, जिनकी वजह से छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। विवि के डीन अकादमिक अफेयर प्रो. एमआर शर्मा ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों जैसे प्रो. अरविंद कुमार कुलपति केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी, प्रो. केआर धीमान पूर्व कुलपति वाईएस पीएचयूएचएफ  सोलन, प्रो.जेपी शर्मा संयुक्त निदेशक आईएआरआई न्यू दिल्ली, डा. एन परशुरमन प्रिंसीपल वैज्ञानिक एमएसएसआरएफ  चेन्नई, प्रो. केएस. वर्मा पूर्व निदेशक रिसर्च वाईएस पीएचयूएचएफ  सोलन व केएस ठाकुर का स्वागत किया। इस दीक्षांत समारोह में इंजीनियरिंग, भौतिकी, रसायन, गणित वनस्पति विज्ञान, मैनेजमेंट, लॉ आदि विभागों के कुल 278 छात्रों को उपाधि प्रो. पीएल गौतम द्वारा प्रदान की गई। इनमें से 19 छात्रों को स्वर्ण पदक मिले जो कि मुख्यातिथि द्वारा प्रदान किए गए। भौतिकी में उत्कृष्ठ छात्र का स्वर्ण पदक, किरण कुमारी बीएससी ऑनर, रजनी शर्मा एमएससी, रसायन विभाग में उत्कृष्ट छात्र का स्वर्ण पदक सुमंता बीएससी ऑनर व सुशीला कुमारी एसएससी, गणित विभाग में उत्कृष्ट छात्र का स्वर्ण पदक, आंचल शर्मा बीएससी ऑनर व कुमारी स्नेहा एसएससी, वनस्पति विभाग में उत्कृष्ट छात्र का स्वर्ण पदक रुचि ठाकुर एसएससी, इंजीनियरिंग विभाग में उत्कृट छात्र का स्वर्ण पदक, भानु शर्मा बीटेक सीविल इंजीनियरिंग, नवजोत शर्मा बीटेक मेकेनिकल इंजीनियरिंग, रितिका बीटेक कम्प्यूटर साइंटस इंजीनियरिंग, छाया बीटेक इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन, कनव डोगरा एमटेक सीविल इंजीनियरिंग, रविकांत बादभा एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग, विनेश कुमारी एमटेक कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, शिवाली एमटेक इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन, ज्योति पीजीडीसीए एवं मैनेजमेंट विभाग में उत्कृष्ट छात्र का स्वर्ण पदक इंदु बीबीए, अंकुर एमबीए व विशाल धीमान को प्रदान किया गया। समारोह में डा. स्वामीनाथन का वीडियो भाषण भी दिखाया गया। सभी अतिथियों ने अपने-अपने व्याख्यान दिए तथा विश्वविद्यालय की सराहना की। इस अवसर पर विवि के समस्त प्राध्यापक व अन्य अंगगतुक उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. पीएल गौतम, डीन अकादमिक प्रो. एमआर शर्मा व कुलसचिव डा. संजीव शर्मा ने  डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी। विवि में आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया गया।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App