ग्रामीण बाजार पर ध्यान देने की जरूरत

By: Apr 25th, 2018 12:02 am

लुधियाना — लुधियाना में यूनाइटेड साइकिल और पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इंडिया (यूपीसीएमए) के सदस्यों द्वारा एका सभा का आयोजन किया गया। सभा में पूर्व नौकरशाह और पूर्व प्रबंध निदेशक, मारुति उद्योग लिमिटेड, जगदीश खट्टर और हीरो मोटर कंपनी के चेयरमैन, पंकज एम मुंजाल ने उपस्थित गणमान्यों से आग्रह किया कि वे साइकिल बिक्री में सतत् विकास के लिए ग्रामीण बाजार पर तेज नजर रखें। श्री मुंजाल ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था स्थायी सड़कों की कमी, दूरी और कमाई के अवसरों की कमी, दूरदराज स्थित स्कूलों और अस्पताल की वजह से एक जगह से दूसरी जगह संपर्क साधने में समस्याओं का सामना करती हैं। कम लागत, आसान रखरखाव, टिकाऊ, गतिशील समाधान, आजीविका, रोजगार के अवसर, शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल, मनोरंजन और इस तरह समृद्धि तक पहुंचने के एक बेहतर समर्थक के रूप में संपर्क साधने की समस्या को हल करने का सबसे सस्ता और आसान उपाय साइकिलें ही हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App