घंडावल में स्कूल बसें भिंड़ी 

By: Apr 22nd, 2018 12:05 am

बड़ूही —ऊना जिला के तहत बसाल में स्थित रूद्रा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की बसों की घंडावल में भिड़ंत हो गई। इस घटना में तीन स्कूली बच्चों घायल हुए हैं। वहीं, कुछ एक बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे में घायल हुए बच्चों को स्वास्थ्य संस्थान धुसाड़ा में प्राथमिक उपचार मुहैया करवाकर घर भेज दिया गया। इस निजी स्कूल की बसें स्कूली बच्चों को स्कूल की छुट्टी के बाद घर छोड़ने जा रही थी। इस दौरान दोनों बसों की आपस में टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों बसों के चालकों ने एक ही ओर बसें मोड़ दीं। इसके चलते यह हादसा हुआ है। वहीं, हादसे के दौरान स्कूली बसों में बैठे बच्चे भी सहम उठे। मौके पर बच्चों के चिल्लाने की आवाजें सुनकर स्थानीय लोग भी पहुंच गए। उन्होंने स्कूली बच्चों की सहायता भी की। वहीं, घायल बच्चों को स्वास्थ्य संस्थान पहुंचाया गया। इस हादसे में रिश, बलराज, हरमन निवासी धुसाड़ा को धुसाड़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार मुहैया करवाया गया। उधर, अभी तक कांगड़ा जिला के तहत नूरपुर में हुए स्कूली बस हादसे में जख्म अभी भरे नहीं हैं। इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद भी निजी स्कूलों ने कोई सबक नहीं लिया है। स्कूली बसों में बच्चों को ठूंस-ठूंस कर भरा जा रहा है, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। कार्रवाई भी महज औपचारिकता ही बनकर रह गई है। इन स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने के बारे में प्रशासन को भी उचित कदम उठाने चाहिएं। उधर, इस बारे में डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस के पास इस तरह की कोई सूचना नहीं है। लेकिन इस बारे में यदि कोई सूचना मिलती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App