घूमर गीत पर दी मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति

By: Apr 3rd, 2018 12:10 am

हमीरपुर —आज की शिक्षा केवल किताबों तक ही सीमित नहीं, अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक योग्य नागरिक तैयार करना समय की मांग है और इसके मद्देनजर हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु दुनिया के विभिन्न देशों के स्कूलों के साथ जुड़ा हुआ है, ताकि वह अपने छात्रों की अंतरराष्ट्रीय समझ विकसित कर उन्हें ग्लोबल सिटीजन बना सके, जो भविष्य में दुनिया के बेहतरीन एवं जिम्मेदार नागरिक बनें। हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है एवं ग्लोबल सिटीजनशिप एजुकेशन कार्यक्रम के तहत राउंड स्क्वेयर कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत बहुत सारे विदेशी स्कूलों से जुड़ा हुआ है। इसी क्रम में हैप्स विकासनगर के पार्टनर स्कूल ‘सेंट सिप्रियन केप्टाउन स्कूल’ ‘साउथ अफ्रीका’ की दो शिक्षिकाएं मिस राधिका तथा मिस लिंडा हैप्स के तीन दिन के दौरे पर रहीं। मिस राधिका केप्टाऊ न स्कूल में कॉमर्स की अध्यापिका हैं तथा मिस लिंडा शॉरोवा फिजिक्स एवं कैमिस्ट्री पढ़ाती हैं। छात्रों को संबोधित करते हुए इन्होेंने कहा कि हमारी पढ़ाई ग्लोबल स्तर पर हो, जिसमें पढ़ाई के साथ—साथ जागरूकता, रचनात्मक तथा व्यवहारिकता जैसी चीजों का समावेश होना आवश्यक है। मिस राधिका तथा मिस लिंडा ने भी नृत्य प्रस्तुति दी। इसके बाद मिस राधिका तथा मिस लिंडा ने भी घूमर गीत पर अपनी नृत्य की प्रस्तुति दी। अंत में दोनों मेहमानों ने भारत की समृद्ध परंपराआें अनूठी संस्कृति एवं हैप्स विकासनगर की गतिविधियों की तारीफ  करते हुए सबसे विदा ली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App