चंडीगढ़ में तीन करोड़ का फायर ब्रिगेड

By: Apr 9th, 2018 12:02 am

चंडीगढ़  – हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने कहा कि सोनीपत में यह नया फायर ब्रिगेड स्टेशन सेक्टर.3 में 4500 स्कवायर मीटर में बनाया जा रहा है और इस पर तीन करोड़ 54 लाख रुपए की लागत आएगी और इसे एक साल में बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस नए फायर ब्रिगेड स्टेशन में चार बड़ी गाडि़यां , चार छोटी गाडि़या, तीन कार्यालय, एक रिहायसी क्वार्टर, एक वर्कशाप, तीन स्टोर, छह लोकल कमरे और तीन रिकार्ड रूम तैयार किए जाएंगे। वे सोनीपत सेक्टर.3 में  तीन करोड़ 54 लाख रुपए की लागत से बनने वाले आधुनिक फायर ब्रिगेड स्टेशन का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड को एक महत्वपूर्ण सुविधा मानते हुए प्रदेश सरकार ने इसके लिए अलग से विभाग का गठन किया गया है। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड में आधुनिक गाडियां व यंत्र भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। जैन ने कहा कि इतनी ही बड़ी क्षमता का फ ायर ब्रिगेड स्टेशन  सोनीपत के सेक्टर 23 में तैयार किया जा रहा है और जल्द ही इसे शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा एक फायर ब्रिगेड स्टेशन राजीव गांधी एजुकेशन सिटी और एक कुंडली में स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि शहर के चारों तरफ  फायर ब्रिगेड स्टेशन शुरू होने से किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। नए फायर स्टेशनों में बड़ी बहुमंजिला ईमारतों में भी आपात स्थिति को ध्यान में रखकर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App