चंबा कालेज में छात्र प्यासे

By: Apr 1st, 2018 12:05 am

 चंबा —एसएफआई की चंबा इकाई की एक अहम बैठक का आयोजन कालेज परिसर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता परिसर अध्यक्ष वरुण ने की, जबकि संचालन कुलदीप कुमार ने किया। बैठक में कालेज के  गहराए पेयजल संकट और चरमराई सफाई व्यवस्था के अलावा चारदीवारी न होने से शरारती तत्त्वों की परिसर में बेरोकटोक आवाजाही जैसे मुद्दों पर चर्चा कर आगामी रणनीति तय की गई। एसएफआई ने कालेज प्रशासन को चेताया है कि अगर जल्द इन समस्याओं का हल न किया गया तो उन्हें छात्रहित में मजबूरन कड़े कदम उठाने को बाध्य होना पड़ेगा। इसकी सारी जिम्मेदारी कालेज प्रशासन की रहेगी। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कालेज परिसर में पेयजल आपूर्ति बेहतर न होने से छात्रों को चिलचिलाती धूप में इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। वक्ताओं ने कालेज की लड़खड़ाई सफाई व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि कालेज की सही तरीके से साफ-सफाई न होने से गंदगी का आलम बनकर रह गया है। वक्ताओं ने कहा कि कालेज में चारदीवारी न होने से शरारती तत्त्व बेरोकटोक परिसर में आकर माहौल बिगाड़ रहे हैं।  इकाई अध्यक्ष वरुण ने कहा कि वह इन मुद्दों को कई मर्तबा उठा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। इस कारण अब संगठन ने छात्र हित की मांगों को मनवाने के लिए सड़कों पर उतरने का फैसला लिया। बैठक में इकाई पदाधिकारियों के अलावा काफी तादाद में सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App