चंबा में भारत बंद का असर फीका

By: Apr 3rd, 2018 12:05 am

सामान्य रहा जनजीवन;  खुले रहे बाजार, लोगों की भीड़

चंबा – दलित संगठनों के एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम में संशोधन के विरोध में भारत बंद के आह्वान का चंबा जिला में कोई असर देखने को नहीं मिला। जिला में रोजमर्रा की तरह बाजारों में कामकाज सामान्य तौर पर जारी रहा। जिला में परिवहन सेवाएं भी सुचारू तरीके से चलती रही। हालांकि एससी/एसटी समुदाय से जुडे़ संगठनों ने डीसी आफिस के बाहर धरना देकर अपना विरोध जताया। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम में संशोधन के आदेश जारी किए हैं। दलित संगठनों का कहना है कि इस संशोधन ने अधिनियम को प्रभावहीन व बेजान बनाकर रख दिया है। पहले इस एक्ट में प्रावधान था कि पहले लोग इस समुदाय में अत्याचार करने से डरते थे, लेकिन इस संशोधन के बाद उनके हौसले बुलंद हो जाए। इस संशोधन के विरोध में ही दलित समुदाय के संगठनों ने सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया था। जिसके चलते दुकानें बंद रखने के अलावा परिवहन सेवाएं ठप होने की बात कही थी। मगर चंबा जिला में देशव्यापी बंद पूरी तरह बेअसर रहा है। चंबा जिला में डीसी आफिस के बाहर प्रदर्शन के अलावा भारत बंद की कोई भी गतिविधि चंबा जिला में देखने को नहीं मिली। चंबा जिला के चुवाड़ी, सिहुंता, डलहौजी, बनीखेत व भरमौर आदि क्षेत्रों में भी भारत बंद पूरी तरह बेअसर साबित हुआ है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App