चार हजार के बनाए चार लाख

By: Apr 30th, 2018 12:05 am

 हमीरपुर —कांगड़ा सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक को चार लाख का चूना लगाने वाले व्यक्ति का बैंक खाता सीज कर दिया गया है। कैनरा बैंक ने केसीसी की रिक्वेस्ट पर इस यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति के खाते में साढ़े तीन लाख रुपए से अधिक जमा हैं। अब केसीसी अपने पैसे की रिकवरी के लिए इस बैंक अकाउंट से भी पैसा वसूल कर सकता है। फिलहाल मामला पुलिस में पहुंचने के बाद अब कानूनी तरीके से जांच जारी है। पुलिस मामले की जांच में कंडाघाट जोगिंद्रा बैंक व मथुरा के कैनरा बैंक का रिकार्ड खंगालेगी। इसके लिए पुलिस ने एक हैड कांस्टेबल की तैनाती की है। इनको मामले का पटाक्षेप करने की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस ने हमीरपुर केसीसी व कैनरा बैंक से रिकार्ड अपने कब्जे में लिया है। जाहिर है कि उत्तरी प्रदेश के मथुरा निवासी एक व्यक्ति ने हमीरपुर केसीसी बैंक को चार लाख रुपए की चपत लगाई है। मामला वर्ष 2013 का है। केसीसी की संबद्धता वाली शाखा जोगिंद्रा बैंक कंडाघाट (सोलन) से व्यक्ति ने चार हजार रुपए का बैंक ड्राफ्ट कैनरा बैंक के नाम से बनवाया। बाद में इस बैंक ड्राफ्ट की राशि से छेड़छाड़ कर उसे चार लाख रुपए कर दिया। शातिर ने ऐसा हेरफेर किया कि बैंक को भी कुछ समझ नहीं आया। हमीरपुर कैनरा बैंक में बैंक ड्राफ्ट क्लीयर हो गया और चार लाख रुपए व्यक्ति के खाते में चले गए। हमीरपुर कैनरा बैंक ने अपने रुपए की रिकवरी केसीसी हमीरपुर से कर ली। हैरानी की बात है कि हर साल ऑडिट के बाद भी इस जालसाजी का पता नहीं चल सका। पांच साल बाद इस वर्ष हुए ऑडिट में चार लाख रुपए की गड़बड़ी सामने आई। जब रिकार्ड खंगाला तो पता चला कि जोगिंद्रा बैंक कंडाघाट का बैंक ड्राफ्ट हमीरपुर में क्लीयर हुआ है। इस बारे में जब जोगिंद्रा बैंक से जानकारी ली गई तो पता चला कि व्यक्ति को चार लाख नहीं, बल्कि चार हजार का बैंक ड्राफ्ट दिया गया है। इसके बाद केसीसी बैंक के पैरों तले जमीन खिसक गई। बाद में मामला हमीरपुर पुलिस में दर्ज करवाया गया है। केसीसी बैंक हमीरपुर के प्रबंधक जेके शर्मा ने बताया कि संबंधित व्यक्ति का कैनरा बैंक का खाता सीज करवा दिया गया है। इसमें लाखों रुपए जमा हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App