चिल्ड्रन पार्क हीरानगर बन जाएगा ईको

By: Apr 30th, 2018 12:05 am

 हमीरपुर —शहर के आकर्षण का केंद्र चिल्ड्रन पार्क हीरानगर ईको पार्क में तबदील होने जा रहा है। पार्क में जल्द ही टायलट्स, पीने के पाने व कैफेटेरिया की सुविधा भी मिलेगी। चिल्ड्रन पार्क हीरानगर के सौदर्यीकरण व अन्य सुविधाओं के लिए वन विभाग ने 90 लाख रुपए का प्रोपोजल तैयार किया है। वन विभाग हमीरपुर की डीएफओ प्रीति भंडारी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस प्रोपोजल के तहत पार्क को तमाम सुविधाओं से लैस किया जाएगा। पार्क में मेडिसिन प्लांट्स लगाने के साथ वाकिंग ट्रेल व योगा प्वाइंट भी बनाया जाएगा। इस पार्क थीम बेस के तहत इसे ईको पार्क में तबदील किया जाना है। इसके अलावा पार्क को तीन हेक्टेयर एरिया से विस्तार कर और बढ़ाया जाएगा। डीएफओ ने बताया कि पार्क में लाइट्स, बेंच व रेन शेड इत्यादि भी स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा पार्क में रोल गेट लगाया जाएगा, ताकि किसी भी तरह का आवारा पशु पार्क के अंदर प्रवेश न कर सके। साथ ही मुख्य गेट को भव्य व सुंदर बनाया जाएगा। इसके लिए केरला से आर्चीटेक को बुलाया जाएगा। ईको पार्क में साफ-सफाई की व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए हर माह के पहले रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए विभाग विभिन्न एनजीओ की मदद लेगा। मौजूदा समय में चिल्ड्रन पार्क हीरानगर में टायलट्स की उचित व्यवस्था नहीं है और न ही यहां सैर सपाटे व टहलने आने वाले लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था है। ऐसे में वन विभाग पार्क में आरो लगाकर लोगों को पेयजल मुहैया करवाएगा। पार्क में आने वालों को चाय, कॉफी व अन्य स्ने-क्स के लिए यहां एक कैफेटेरिया की सुविधा भी मिलेगी।  प्रीति ने बताया कि इन दिनों हीरानगर पार्क में विभाग ने फेंसिंग लगाने का कार्य शुरू किया हुआ है। इसके तहत दो हेक्टेयर से ज्यादा के एरिया की फेंसिंग कर बंद किया जा रहा है। इससे आवारा पशुओं से तो निजात मिलेगी, साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर भी लगाम लगाने में विभाग को सहायता मिलेगी। इसके अलावा पार्क में पौधों की प्रोटेक्शन पर भी वर्कआउट किया जा रहा है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App