जमा दो में 70.18 फीसदी पास , मैरिट लिस्ट में छाई लड़कियां

By: Apr 25th, 2018 12:05 am

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने तीनों संकायों का एक साथ निकाला रिजल्ट, 98281 परीक्षार्थिओं में से 68621 पास, 15785 की कंपार्टमेंट

धर्मशाला— हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को जमा दो का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। आर्ट्स, विज्ञान और वाणिज्य, तीनों संकायों का एक साथ घोषित परीक्षा परिणाम 70.18 प्रतिशत रहा है। इस बार भी शिक्षा बोर्ड की मैरिट लिस्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है। शिक्षा बोर्ड ने पहली बार 24 अप्रैल को परिणाम घोषित कर नया रिकार्ड बनाया है। पिछली बार की अपेक्षा इस बार एक दिन पहले परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इस बार 26 दिनों में ही परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जमा दो कक्षा की परीक्षा में इस बार 98281 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 68621 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 15785 की कंपार्टमेंट आई है। इस तरह परीक्षा परिणाम 70.18 फीसदी रहा। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष राजीव शंकर ने बताया कि जमा दो विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के जो परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण करवाना चाहते हैं, वे प्रति उत्तरपुस्तिका पुनर्मूल्यांकन शुल्क चार सौ रुपए तथा पुनर्निरीक्षण के तीन सौ रुपए प्रति उत्तरपुस्तिका की दर से आठ मई, 2018 तक प्रवेश पत्र एवं फीस संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य के माध्यम से ऑनलाइन कार्यालय को भेजें। ऑफलाइन कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रवेश एवं पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण के आवेदन पत्र निर्धारित तिथियों तक बोर्ड कार्यालय में पहुंच जाने चाहिएं। अधूरे तथा कम शुल्क वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण के आवेदन पत्र बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। जमा दो के परीक्षार्थी अपनी सुविधा के लिए बोर्ड मुख्यालय के दूरभाष नंबर 01892-242139, 242140, 242141, 242142 तथा 242150 पर कार्य दिवस में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं। शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर भी रिजल्ट उपलब्ध करवा दिया गया है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि एसओएस छात्रों का परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App