जमीन के लिए मौत के घाट उतारी सास

By: Apr 2nd, 2018 12:01 am

मैहतपुर— ऊना थाना के तहत मैहतपुर में हुए सनसनीखेज महिला मर्डर केस में हत्या के आरोप में हिरासत में लिए गए तीन लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। फिल्मी स्टाइल में हुए इस मर्डर केस में पुलिस ने मृतक महिला की बहू व उसके भाई को उसकी हत्या के आरोप में हिरासत में लेकर उनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। रविवार को पुलिस ने टांडा मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मर्डर से संबधित साक्ष्य जुटाने के लिए घटनास्थल का दौरा कर पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की है। मृतका मंजीत देवी की हत्या के आरोप में उसकी बहू, व बहू के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। साक्ष्य मिटाने के लिए भी आरोपियों ने घटना वाली रात को सीसीटीवी कैमरे बंद कर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस तथ्य जुटाने के लिए गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। सास-बहू के रिश्ते को तार-तार करने वाली इस नवविवाहित आरोपी बहू पर जमीनी विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है।

नाले में मिली लाश

परवाणू — परवाणू पुलिस थाना के अंतर्गत रविवार सुबह स्थानीय युवक की लाश नाले में मिली। इस बारे में परवाणू पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। परवाणू पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक की पहचान वासु बंसल (22) पुत्र राम बंसल सेक्टर-चार निवासी के रूप में की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App