जलोग में प्रशासन जनता के द्वार

By: Apr 18th, 2018 12:07 am

शिमला – जिला शिमला की दूर दराज पंचायत ओगली के जलोग में मंगलवार को जिला प्रशासन शिमला द्वारा ‘प्रशासन जनता के द्वार’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त शिमला देवाश्वेता बनिक, उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण अनिल शर्मा व अन्य वरिष्ठ अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से संबंधित103 आवेदन व शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 68 का मौके पर निपटारा किया गया तथा 35 को जरूरी कार्रवाई के लिए विभिन्न विभागों को भेजा गया। देवाश्वेता बनिक ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिला के दूर दराज के क्षेत्रों के लोगों की विभिन्न समस्याओं तथा शिकायतों का मौके पर निवारण करना है। इस कार्यक्रम के तहत सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 30, लोक निर्माण विभाग से संबधित 15, विद्युत बोर्ड से संबंधित 15, राजस्व विभाग से संबंधित 15, शिक्षा विभाग से संबंधित 10 तथा स्वास्थ्य, पशुपालन, कृषि, बागबानी, वन एवं अन्य विभागों से संबंधित 18 शिकायतें व आवेदन प्राप्त हुए।  इस अवसर पर बीडीओ बसंतपुर शांति चैहान ने ब्लॉक के तहत विभिन्न कार्यों के संबंध में जानकारी दी। जिला कल्याण अधिकारी प्रताप नेगी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से विभिन्न पेंशनों के बारे में तथा इन्हें प्राप्त करने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी।  एसडीओ विद्युत बोर्ड जे सी वर्मा ने मीटर लगवाने की प्रक्रिया के बारे तथा उपनिदेशक बागबानी सुभाष चंद ने बागबानी के संबंध में कल्याणकारी योजनाओं तथा कृषि विषय वार्ता विशेषज्ञ रामकृष्ण चैहान ने कृषि विभाग संबंधी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन उपमंडलाधिकारी ग्रामीण अनिल शर्मा ने किया। सुन्नी ब्लॉक से संबंधित विभिन्न विभागों के लगभग 40 अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App