जल्द मिलेंगे 200 डाक्टर

By: Apr 14th, 2018 12:01 am

नगरोटा बगवां— प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने पर जोर दे रही है। पिछले तीन माह के कार्यकाल में 262 चिकित्सकों के पद भरे गए हैं। जल्द ही सरकार 200 आयुर्वेदिक चिकित्सकों और 2000 पैरा मेडिकल मिनिस्ट्रियल स्टाफ के पद भरेगी। यह बात शुक्रवार को नगरोटा बगवां में बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन परमार ने कही। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार द्वारा नियमों व मानकों को ताक पर रख कर की गई घोषणाओं से हुई प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों की बदतर स्थिति को सुधारने हेतु सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि चुनावों को देखते हुए पिछली सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम छह महीनों में नियमों को ताक पर रखकर 162 नए चिकित्सा संस्थान खोले तथा 52 स्वास्थ्य उपकेंद्रों को अपग्रेड कर पीएचसी बना दिया, जिनमें मूलभूत ढांचा तक उपलब्ध नहीं  है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही टेलिमेडिसन सेंटर खोले जाएंगे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App