जीत हासिल करने उतरेंगे गंभीर-रहाणे

By: Apr 11th, 2018 12:04 am

जयपुर— आईपीएल 11 में अपने पहले मैच हार चुके दिल्ली डेयरडेविल्स और अजिंक्या रहाणे बुधवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में जीत की लय हासिल करने के इरादे से उतरेंगे। राजस्थान की टीम दो साल के निलंबन के बाद आईपीएल में लौटी है और अपने घरेलू मैदान जयपुर में पहला मैच खेलने जा रहे हैं। राजस्थान क्रिकेट संघ भी हाल के समय में उथल पुथल के दौर से गुजरा था और काफी मशक्कत के बाद उसे आईपीएल मैचों की मेजबानी की मंजूरी मिली थी। राजस्थान को अपने पहले मैच में कल हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों नौ विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा था जबकि दिल्ली की टीम आठ अप्रैल को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों छह विकेट से मात खा गयी थी। दोनों ही टीमें इस मैच में जीत हासिल करने के लिये पूरा जोर लगा देंगी। दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर को देखना होगा कि उनकी टीम राजस्थान के खिलाफ अच्छा स्कोर खड़ा करे। गंभीर ने पंजाब के खिलाफ अर्धशतक तो बनाया था लेकिन बाकी बल्लेबाज़ उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके थे। गंभीर को युवा विकेटकीपर रिषभ पंत के बल्लेबाजी क्रम के बारे में अभी से तय कर लेना होगा। यह बल्लेबाज़ ओपनिंग में टीम को तेज़ तर्रार शुरूआत दे सकता है जिस तरह की शुरूआत केकेआर को सुनील नारायण दे रहे हैं। पंत पंजाब के खिलाफ पांचवें नंबर पर उतरे थे और उन्होंने 13 गेंदों में 28 रन बनाए थे। इस मैच में कॉलिन मुनरो चार और तीसरे नंबर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 11 रन पर आउट हो गए थे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App