जीवित हैं 11वें पंचेन लामा

By: Apr 26th, 2018 12:25 am

तिब्बती धर्मगुरू दलाईलामा बोले, पूरी कर रहे हैं शिक्षा

धर्मशाला— तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने 11वें पंचेन लामा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली से लौटने के बाद दलाईलामा ने कहा कि 11वें पंचेन लामा जीवित हैं और वह अपनी शिक्षा पूरी कर रहे हैं। दलाईलामा ने यह दावा उन्हें विश्वसनीय सूत्र से मिली जानकारी के बाद किया है। धर्मगुरु ने यह खुलासा 11वें पंचेन लामा की 29वें जन्मदिवस की वर्षगांठ पर किया है। पिछले करीब 23 वर्षों से तिब्बत से लापता हुए 11वें पंचेन लामा के बारे में धर्मगुरु का यह खुलासा कर उस बहस को भी विराम दे दिया है, जिसमें यह कयास लगाए जाते रहे हैं कि चीन द्वारा बंदी बनाए गए 11वें पंचेन लामा शायद जीवित हैं भी या नहीं। 11वें पंचेन लामा के जीवित होने की बात  तिब्बती समुदाय के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर है।

17 मई, 1995 से हैं लापता

11वें पंचेन लामा गेधुन चोयकी नीमा का चीन द्वारा 17 मई, 1995 को अपहरण कर लिया गया था।  14 मई, 1995 को तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाईलामा ने गेधुन चोयकी नीमा को 11वें पंचेन लामा के रूप में मान्यता दी थी। इसके तीन दिन के बाद ही 17 मई 1995 से छह वर्षीय गेधुन व उनके परिजन रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हैं। 28 मई 1996 तक तो यह भी पता नहीं चल सका कि गेधुन व उसके परिजनों का किसने अपहरण किया, लेकिन जब इस मामले को संयुक्त राष्ट्र की बच्चों के अधिकारों के लिए गठित कमेटी ने उठाया तो पता चला कि चीन ने उसे बंदी बनाया हुआ है, लेकिन अब दलाईलामा के नए खुलासे ने समुदाय के लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App