ज्वाणी रोपा में ठेका नामंजूर

By: Apr 8th, 2018 12:05 am

 कुल्लू —जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब चार किलोमीटर दूर ज्वाणी रोपा में खोले गए शराब ठेके के विरोध में क्षेत्र की महिलाओं ने डीसी कार्यालय में दस्तक दी और अपना विरोध दर्ज किया है। क्षेत्र के छह महिला मंडलों की महिला प्रतिनिधियों ने डीसी कुल्लू को एक लिखित पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने इस शराब ठेके को बंद करने की मांग की है। हालांकि इससे पहले भी क्षेत्र के दूसरे स्थान पर खोले गए शराब ठेके को महिलाएं बंद कर चुकी हैं, लेकिन बंद किए गए ठेके को अब ज्वाणी रोपा में उस स्थान पर खोला गया है, जिसके एक तरफ एक स्कूल को होस्टल है और दूसरी तरफ स्कूल है। महिलाओं की दलील है कि जहां ठेका खोला गया है वह रास्ता थरमाण सहित क्षेत्र के कई गांवों को जाता है, जिससे यहां से स्कूली बच्चे भी गुजरते हैं और शराब के ठेके के कारण बच्चों पर भी बुरा असर पड़ रहा है। डीसी कार्यालय पहुंची महिलाओं ने बताया कि ज्वाणी रोपा में खुले शराब के ठेके के विरोध में सरस्वती महिला मंडल थरमाण, ब्राधा महिला मंडल, न्योली महिला मंडल, ग्राहण महिला मंडल, ज्वाणी रोपा महिला मंडल की महिला प्रतिनिधियों ने इस शराब ठेके का विरोध किया है। महिला मंडलों की प्रतिनिधियों में शनो शर्मा, गीता देवी, निर्मला देवी, सुषमा देवी व बीना देवी आदि का कहना है कि पहले उन्होंने अपने क्षेत्र में खुले शराब ठेके को लेकर एनएच जाम किया था और उसके बाद उस ठेके को बंद कर दिया था, लेकिन अब बंद किए गए शराब ठेके की जगह ज्वाणी रोपा में शराब ठेका खोला गया है, जिसका क्षेत्र की तमाम महिलाओं ने कड़ा विरोध जताया है। इस शराब ठेके को किसी भी सूरत में नहीं चलने दिया जाएगा। उधर, महिलाओं के विरोध के बाद डीसी कुल्लू ने विरोध पत्र को एडीएम कुल्लू को उचित कार्रवाई के लिए भेजा है और मामले में एडीएम को उचित कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं। डीसी कुल्लू यूनुस ने महिलाओं को आश्वासन दिया है कि इस मामले में प्रशासन की ओर से उचित कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App