टाटा मोटर्स कंपनी में 200 को नौकरी

By: Apr 21st, 2018 12:10 am

 मंडी —नामी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स में प्रदेश के 200 युवाओं को नौकरी मिली है। कंपनी ने शुक्रवार को युवाओं का चयन साक्षात्कार द्वारा किया है। बता दें कि  आईटीआई  मंडी में आयोजित कैंपस इंटरव्यू में प्रदेशभर के करीब 440 आईटीआई पास युवाओं ने हिस्सा लिया था। कंपनी द्वारा गुरुवार को लिखित परीक्षा ली गई, जिसमें 250 युवा ही उत्तीर्ण हो पाए थे। शुक्रवार को कंपनी द्वारा लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए गए, जिनमें से 200 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसके बाद अब अभ्यर्थियों का कंपनी द्वारा लखनऊ में मेडिकल करवाया जाएगा और उसके बाद उन्हें टाटा मोटर्स में सेवाएं देने का मौका मिलेगा। बता दें कि टाटा मोटर्स द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिष्ट, मशीनिष्ट ग्राइंडर, मोटर मेकेनिक, पेंटर, टर्नर, बेल्डर, डीजल मेकेनिक, मेकेनिक ऑटोबाडी पेंटर और इलेक्ट्रीशियन (पावर डिस्ट्रिब्यूशन) ट्रेड सहित अन्य पदों को लेकर आईटीआई पास युवाओं की भर्ती की गई। इस बारे में आईटीआई मंडी के प्लेसमेंट अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा है कि चयनित युवाओं को कंपनी एक वर्ष तक 11 हजार रुपए मासिक वेतन, जबकि उसके छह बाद 14 हजार रुपए मासिक वेतन सहित अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App