टीजीटी के 393 पद जल्द

By: Apr 7th, 2018 12:02 am

आर्ट्स व नॉन मेडिकल भर्ती के लिए पूर्व सैनिक के आश्रितों को मौका

बिलासपुर— हिमाचल प्रदेश में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक (टीजीटी) के विभिन्न श्रेणियों के रिक्त पदों भरने के लिए प्रक्रिया आरंभ हो गई है। शिक्षा विभाग में टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल व नॉन मेडिकल के बैचवाइज कुल 393 पद भरे जाएंगे। खास बात यह है कि इनमें से टीजीटी आर्ट्स व नॉन मेडिकल के पद केवल भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए ही होंगे, जबकि टीजीटी मेडिकल में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के साथ ही अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को भी मौका मिलेगा। यदि बिलासपुर जिला की बात की जाए, तो इन पदों के लिए काउंसिलिंग 12 अप्रैल से शुरू होने जा रही है, जबकि अन्य जिलों में वहां तय किए गए शेड्यूल के अनुसार होगी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग बिलासपुर के उपनिदेशक देवेंद्र पाल ने बताया कि शिक्षा विभाग में टीजीटी की विभिन्न श्रेणियों के कुल 393 पद बैचवाइज अनुबंध आधार पर भरे जा रहे हैं। इनमें से टीजीटी आर्ट्स के 125, नॉन मेडिकल के 96 व मेडिकल के 172 पद शामिल हैं। देवेंद्रपाल के अनुसार टीजीटी मेडिकल में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के साथ ही अन्य श्रेणियों के पद भी भरे जाएंगे। शिक्षा विभाग में की जा रही भर्ती के बारे में अधिक जानकारी विभाग की वेबसाईट डब्लयूडब्लयूडब्लयू डॉट डीडीएचईडीआईएलएएसपीयूआर डॉट ओआरजी से भी हासिल की जा सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App