टेक्नोमैक केस की जांच कर रहा अफसर ट्रांसफर

By: Apr 21st, 2018 12:01 am

शिमला – पांवटा की  टेक्नोमैक कंपनी के  2100 करोड़ के घोटाले की जांच कर रहे डीएसपी का तबादला कर दिया गया है। सरकार ने उनको रिकांगपिओ में डीएसपी मुख्यालय लगाया गया है। सीआईडी इस मामले की 2016 से मामले की जांच रही है और इसकी जांच का जिम्मा डीएसपी धनसुख दत्ता को दिया गया था। इस बीच अब उनका तबादला कर दिया गया है। वहीं, किन्नौर में डीएसपी मुख्यालय के पद पर तैनात नरवीर सिंह ठाकुर को सीआईडी में साइबर क्राइम का डीएसपी लगाया गया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App