डलहौजी में बचाई बाज की जिंदगी

By: Apr 15th, 2018 12:05 am

 डलहौजी —पर्यटक नगरी डलहौजी में स्थानीय युवाओं के सहयोग से वन विभाग की टीम ने एक बाज को बचाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। जानकारी के मुताबिक एचडीएफसी बैंक डलहौजी के पास बाज डोर के साथ उलझ कर फंसा हुआ था, लेकिन उसी समय स्थानीय निवासी डा. जितेंद्र चंदेल ने बाज को छटपटाते हुए देख लिया। भरसक कोशिश के बावजूद वह पंख पसारने में लाचार था। डा. जितेंद्र चंदेल ने बिना समय गंवाए इसकी सूचना डीएफओ डलहौजी राकेश कटोच को दी, इसके बाद वन विभाग की टीम में वन रक्षक चमन लाल और नगर परिषद के देश राज तुरंत मौके पर पहुंच गए औरस्थानीय युवाओं विजय और रवि के सहयोग से फंसे हुए बाज को निकालने की कवायद में जुट गए। हालांकि पेड़ की शाखाएं कमजोर होने के कारण उन पर चढ़ना मुश्किल हो रहा था। इसके बावजूद भी रेस्क्यू टीम ने पेड़ पर चढ़कर एक हुक की मदद से बाज के साथ उलझी डोर को सावधानीपूर्वक काट दिया जिसके बाद बाज को सुरक्षित निकाल दिया।  उधर, डीएफओ राकेश कटोच ने बाज की जांच की और उसे आवश्यक उपचार देकर उसकी हालत में सुधार होने के बाद सुरक्षित छोड़ दिया? डीएफओ राकेश कटोच ने बताया कि आमजन को सजग रहकर पशु पक्षियों का जीवन बचाने के लिए सहयोग करना चाहिए।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App