डाक्टर का क्लीनिक सुनार की दुकान राख

By: Apr 6th, 2018 12:07 am

स्वारघाट में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से करीब 17 लाख का नुकसान

स्वारघाट – उपमंडल स्वारघाट की लोअर मार्केट में गुरुवार देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग से सुनार की दुकान और डाक्टर का क्लीनिक जलकर राख हो गया। आगजनी की इस घटना में सुनार को करीब 15 लाख और डाक्टर को करीब दो लाख का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने मिलकर आग को बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग इतनी ज्यादा भड़क चुकी थी कि काबू पाना नामुमकिन था। हालांकि करीब डेढ़ घंटे बाद नयनादेवी फायर स्टेशन से दमकल वाहन पहुंचा, लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा  लिया था। बता दें कि सुनार की दुकान और डाक्टर के क्लीनिक के साथ मनियारी, हलवाई की दुकानें और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान था। स्थानीय लोगों ने  सूझबूझ से पहले उपरोक्त दुकानों की बिजली काटी और बाद में  विद्युत बोर्ड के कर्मियों ने पूरे स्वारघाट की बिजली काट दी, जिसके चलते अन्य सभी दुकानें आग की भेंट चढ़ने से बच गईं। सुबह के समय हुए इस अग्निकांड में स्वारघाट बाजार में हाहाकार मच गया। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब सवा तीन बजे जब पुलिस थाना स्वारघाट के कर्मी रात्रि गश्त पर थे तो उन्होंने सुनार की दुकान से धुआं उठता देखा और साथ के स्थानीय लोगों को इसके बारे में बताया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सुनार की दुकान के ताले को तोड़कर शटर खोला। सुनार की दुकान के अंदर गैस का सिलेंडर था, जिसके चलते कोई भी आदमी अंदर जाने से कतरा रहा था, क्योंकि सिलेंडर कभी भी फट सकता था, जिसके चलते आग बुझाने में थोड़ी देरी हुई। आगजनी की सूचना मिलने के बाद संत निरंकारी ब्रांच स्वारघाट के सदस्य तिलक राज अपने छोटे फायर सिलेंडर लेकर उपरोक्त स्थान पर पहुंचे। इस दौरान संत निरंकारी ब्रांच के सदस्यों द्वारा आग बुझाने के लिए करीब 12 छोटे  सिलेंडरों का प्रयोग किया गया तथा इसके साथ-साथ स्थानीय लोग पानी भी फेंकते रहे। आग लगने का कारण सुनार की दुकान में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। आग से सुनार की दुकान में रखे सोने-चांदी के आभूषण, दुकान की वायरिंग, फर्नीचर, एलईडी टीवी, सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य कीमती सामान व जबकि डाक्टर की दुकान में दवाइयां, वायरिंग व फर्नीचर सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App