डेढ़ लाख हैल्थ सब-सेंटर वैलनेस में बदलेंगे

By: Apr 25th, 2018 12:20 am

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बोले, 30 वर्ष से अधिक उम्र वालों की होगी निःशुल्क जांच

नाहन—देश के डेढ़ लाख स्वास्थ्य उपकेंद्रों को वैलनेस केंद्रों में परिवर्तित किया जाएगा, जिसमें 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की जाएगी। यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को सीएचसी शिलाई में स्वास्थ्य विभाग और आकाश हॉस्पिटल दिल्ली के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित बहुविशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करने के बात जनसभा में कही। उन्होंने कहा कि 30 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरांत हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य की रूटीन में जांच करवानी चाहिए, जिससे शरीर में उत्पन्न होने वाले विभिन्न रोगों का प्रथम दौर में पता लगने पर उसका उपचार संभव हो जाता है। उन्होंने कहा कि वैलनेस केंद्रों पर 30 वर्ष की आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की जाएगी, जिसमें शुगर, उच्च रक्तचाप, कैंसर, किडनी इत्यादि के टेस्ट किए जाएंगे। प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अन्य राज्यों की तुलना में काफी कार्य हुआ है, परंतु इस दिशा में काफी कार्य करना बाकी है।  देश में निमोनिया व डायरिया से हर वर्ष डेढ़ लाख से अधिक बच्चों की मौत हो जाती थी, परंतु भारत सरकार द्वारा निमोनिया और डायरिया इत्यादि रोगों पर नियंत्रण पाने के लिए टीकारण कार्यक्रम को सशक्त बनाया गया है और बच्चों में अब विभिन्न रोगों से बचने के लिए केवल एक ही टीका लगाया जाता है। जेपी नड्डा ने कहा कि प्रदेश के सभी दूरदराज क्षेत्रों में आकाश हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 36 शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें से पांच शिविर जिला सिरमौर में लगाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों की मांग पर शिलाई क्षेत्र में इस प्रकार के दो और शिविर आयोजित करवाने के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, सांसद वीरेंद्र कश्यप, विधायक सुखराम चौधरी और सुरेश कश्यप, चंद्रमोहन ठाकुर, बलदेव भंडारी, उपायुक्त सिरमौर ललित जैन, आकाश हॉस्पिटल दिल्ली के निदेशक अजीत गाबा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय शर्मा, बीएमओ शिलाई डा. राघव सहित अन्य मौजूद रहे।

आयुष्मान से 50 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

जेपी नड्डा ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ पात्र परिवारों के 50 करोड़ व्यक्तियों को इस योजना के तहत लाया जाएगा और प्रत्येक परिवार के पांच सदस्यों को एक वर्ष में पांच लाख तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App