डोपिंग का शक, आयोग के सामने पेश होगी आईओए

By: Apr 3rd, 2018 12:04 am

गोल्ड कोस्ट – भारतीय ओलंपिक संघ(आईओए) को राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने गए भारतीय एथलेटिक्स दल के रिहायशी अपार्टमेंट में कमरों के बाहर इंजेक्शन मिलने के मामले में अब राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) के मेडिकल आयोग के सामने पेश होने के आदेश दिए गए हैं। आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट शहर में चार से 15 अप्रैल तक आयोजित होने वाले 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने गए भारतीय दल के कमरों के बाहर इंजेक्शन सीरिंज मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है और इसे डोपिंग से जोड़कर देखा जा रहा है। राष्ट्रमंडल खेलों में इंजेक्शन के उपयोग पर सख्ती से प्रतिबंध है और आयोजक इसे नियम उल्लंघन मान रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App