दलित बहुल गांवों में रात गुजारेंगे सांसद

By: Apr 7th, 2018 12:02 am

नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों को कांग्रेस के कथित दुष्प्रचार के विरुद्ध देश के 20 हजार से अधिक दलित एवं आदिवासी बहुल गांवों में जाकर रात गुजारने और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का शुक्रवार को निर्देश दिया।  श्री मोदी ने संसद के बजट सत्र के अंतिम दिन संसद के पुस्तकालय भवन में आयोजित पार्टी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा समावेशी राजनीति कर रही है, जबकि विपक्ष विभाजनकारी एवं नकारात्मक  राजनीति कर रहा है, क्योंकि कांग्रेस भाजपा के उत्थान से हताश और निराश है। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में मौजूदा गतिरोध के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और विपक्ष पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने घोषणा की कि भाजपा के सभी सांसद 12 अप्रैल को देश भर में अनशन करेंगे और विपक्ष की नकारात्मक भूमिका और देश को बंधक बनाने की उसकी मंशा का पर्दाफाश करेंगे। श्री मोदी ने अपने सांसदों और मंत्रियों को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि भाजपा सांसद एवं अन्य नेता 14 अप्रैल से पांच मई के बीच ऐसे बीस हजार 844 गांवों में रात गुजारेंगे, जहां अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय की आबादी 50 प्रतिशत  से अधिक है। सांसद उन्हें केंद्र की विभिन्न जनकल्याण योजनाओं के बारे में  जानकारी देंगे। उल्लेखनीय है कि विपक्ष ने अनुसूचित जाति-नजाति अत्याचार निवारण कानून को लेकर उच्चतम न्यायालय के ताज़ा फैसले के बाद भाजपा पर दलितों एवं आदिवासियों की विरोधी पार्टी होने का आरोप लगाया है और भारत बंद के दौरान देश के अनेक भागों में हुई हिंसा से भी भाजपा की साख खराब हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App