दस इंस्पेक्टर डीएसपी प्रोमोट

By: Apr 8th, 2018 12:20 am

प्रदेश सरकार ने दिया पदोन्नति का तोहफा; एसपी, डीआईजी पदों पर भी तरक्की की तैयारी

शिमला— प्रदेश सरकार ने दस इंस्पेक्टरों को डीएसपी बनाकर पदोन्नति का तोहफा दिया है। डीपीसी की अनुशंसा के बाद सरकार ने इनकी पदोन्नति के आर्डर जारी कर दिए हैं। पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों में पवन कुमार, ओंकार सिंह, फिरोज खान, रणधीर सिंह, परमदेव, अनिल कुमार, नारायण सिंह, रमेश चंद, अजय कुमार और राजू शामिल हैं। इनको डीएसपी बनाया गया है। सरकार ने पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों को दस दिन के भीतर पुलिस मुख्यालय में ज्वाइनिंग देने के आदेश दिए हैं। मुख्यालय में ज्वाइनिंग देने के बाद इनकी पोस्टिंग के आर्डर जारी कर दिए जाएंगे। वहीं डीएसपी के पदों पर पदोन्नति के बाद अब एसपी और डीआईजी रैंक के पदों पर पदोन्नति देने की तैयारी है। विभाग में डीआईजी के मौजूदा समय में पांच पद खाली पड़े हुए हैं। इनमें डीआईजी विजिलेंस, सीआईडी इंटेलिजेंस, सीआईडी सुरक्षा, नार्कोटिक्स कंट्रोल और डीआईजी साइबर क्राइम का पद शामिल है। डीआईजी के पदों पर जिन अधिकारियों को पदोन्नति मिलेगी, उनमें 2004, 2005 और 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। बैच 2004 के रामेश्वरसिंह ठाकुर हैं, जो कि वर्तमान में केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं। 2005 बैच की अधिकारी सुमेदा भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। बैच 2006 में एसपी बिलासपुर के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी अशोक शर्मा और सीबीआई में तैनात अभिषेक दुल्लर हैं। इसी बैच के आईपीएस अधिकारी प्रेम ठाकुर, संतोष पटियाल व सुनील कुमार का नाम भी पदोन्नति के लिए लिया जा रहा है। इनमें संतोष कुमार वर्तमान में कांगड़ा के एसपी के पद पर हैं, जबकि प्रेम ठाकुर व सुनील कुमार बटालियनों में तैनात हैं। इनके अलावा विभाग में चार एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक बनाने की तैयारी की जा रही है। इनमें एडिशनल एसपी संजीव लखनपाल, कुलदीप चंद, वीरेंद्र सिंह और कुलवंत सिंह का नाम लिया जा रहा है।

सात एसओ अब अंडर सेके्रटरी

शिमला — राज्य सचिवालय में शनिवार को सचिवालय कैडर के सात अधिकारियों को प्रोमोशन दी गई है। सचिवालय में तैनात अनुभाग अधिकारी मिलाप चंद, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, तोता राम परमार, मीना शर्मा, नीलम कौशिक व बीना देवी को अंडर सेके्रटरी के पद पर पदोन्नति मिली है। इनका वेतनमान 15600-39100 का होगा, जिसके साथ 6600 रुपए की ग्रेड-पे दी जाएगी। इन्हें 2500 रुपए की सचिवालय-पे भी अलग से मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App