दस मिनट में 300 प्रकार के पास्ता

By: Apr 4th, 2018 12:02 am

जालंधर— सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस के होटल मैनेजमेंट विभाग ने लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज करने के लिए दस मिनट में 300 प्रकार के पासता तैयार किए। इसमें 300 से भी अधिक छात्रों ने भाग लिया। इस समारोह में रमाडा इनकोर, जालंधर के जीएम विशाल सिंह, रमाडा इनकोर, जालंधर के  एचआर मैनेजर रोहित सैमी, रमाडा इनकोर, जालंधर के एग्जीक्यूटिव शैफ रनबीर सिंह, कृमिका के सहायक सेल मैनेजर सुखविंदर सिंह, कृमिका के जोनल सेल मैनेजर मनप्रीत सिंह, कृमिका के डिवेलपमेंट मैनेजर  विनाद कुमार, सीटी ग्रुप के चेयरमैन स. चरणजीत सिंह चन्नी, मैनेजिंग डायरेक्टर मनबीर सिंह व कैंपस डायरेक्टर डा. जीएस कालरा ने शिरकत की। इन पास्ता को बनाने के लिए पूरी सावधानी अपनाई गई, जिसमें छात्रों ने शैफ कैप, ऐपरन व हाथों में दस्तानें डाले हुए थे। छात्रों ने शिमला मिर्च, पनीर, गाजर, पारसले व बेसिल आदि उपदानों से पास्ता तैयार किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App